बिहार: शराब-तंबाकू के बाद अब खैनी पर लगेगा बैन, नीतीश सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

By भारती द्विवेदी | Published: June 9, 2018 11:01 AM2018-06-09T11:01:12+5:302018-06-09T11:01:12+5:30

नीतीश सरकार फूड एंड सेफ्टी एक्ट के तहत खैनी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।

Nitish government to ban Khaini in Bihar after alcohol and Gutkha | बिहार: शराब-तंबाकू के बाद अब खैनी पर लगेगा बैन, नीतीश सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

बिहार: शराब-तंबाकू के बाद अब खैनी पर लगेगा बैन, नीतीश सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली, 9 जून:  बिहार में शराबबंदी और गुटाखा पर बैन लगाने के बाद नीतीश सरकार नशा के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लेने जा रही हैं। बिहार में अब खैनी भी पर बैन लगने जा रहा है। खैनी बैन करने को लेकर नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। खबरों की माने तो बिहार सरकार की तरफ से प्रधान सचिव संजय कुमार (स्वास्थ्य) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में हर पांचवा आदमी खैनी खाता है।

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि खैनी को फूड एंड सेफ्टी के तहत लाया जाए। अगर खैनी को एफएसएसएआई द्वारा खाद्य उत्पाद में अधिसूचित कर दिया जाए तो सरकार स्वास्थ्य के मापदंडों पर इस बैन कर सकती है।

प्रधान सचिव संजय कुमार बताया हैं कि बिहार में तंबाकू बैन होने के बाद इसकी खपत में गिरावट हुई है। बिहार में तंबाकू की खपत पिछले सात साल में 53 प्रतिशत से घटकर 25 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि अब भी 25.9 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। 25 फीसदी में से 23.7 फीसदी लोग चबाने वाले तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं। बिहार में 20.4 फीसदी लोग तंबाकू का इस्तेमाल खैनी के रूप में करते हैं। 

साल 2014 में नीतीश कुमार गुटाखा पर बैन लगाया था। इसके बाद साल 2016 में पूर्णरुप से  शराबबंदी का फैसला लिया था। जो कि उसी साल दो अक्टूबर (बापू की जयंती) पर लागू हो गया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Nitish government to ban Khaini in Bihar after alcohol and Gutkha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे