विधानपरिषद में राजद सदस्य के बार-बार टोका टोकी करने पर नीतीश भडके

By भाषा | Updated: March 8, 2021 21:50 IST2021-03-08T21:50:51+5:302021-03-08T21:50:51+5:30

Nitish Bhadke on repeated ranting of RJD member in Legislative Council | विधानपरिषद में राजद सदस्य के बार-बार टोका टोकी करने पर नीतीश भडके

विधानपरिषद में राजद सदस्य के बार-बार टोका टोकी करने पर नीतीश भडके

पटना, आठ मार्च बिहार विधानपरिषद में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान मुख्य विपक्षी दल राजद के सदस्य सुबोध कुमार के बार बार टोका टोकी करने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भडक गए और उनसे सख्त लहजे में कहा कि पहले नियम सीखिए, उसके बाद बोलिए।

सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान राजद सदस्य मोहम्मद फारूक ने अपने एक तारांकित प्रश्न का ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्टि नहीं मिलने पर एक पूरक प्रश्न किया। मंत्री के जवाब देने के क्रम में सुबोध कुमार खड़े होकर उनकी तरफ से सवाल करने लगे।

इस पर मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए सुबोध कुमार से कहा, ‘‘जो सदस्य प्रश्न करते हैं पहले उनके प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है, तब दूसरे सदस्य प्रश्न कर सकते हैं । पहले उत्तर सुनिए और फिर उसके बाद सदन के सभापति से अनुमति लेकर पूरक प्रश्न पूछिए ।’’

सुबोध के यह कहे जाने पर किसी प्रश्न को लेकर पूछे गए सभी पूरक प्रश्न का एक ही जवाब दिया जाता रहा है, नीतीश ने उनसे कहा, ‘‘आप जरा नियम जानें। ’

सुबोध के यह कहे जाने पर कि वे नियम जानते हैं, नीतीश भडक गए और उनसे कहा, ‘‘बैठिए, नियम जानिए’’।

मुख्यमंत्री ने सदन मौजूद राजद के वरिष्ठ सदस्यों से कहा, ‘‘आप बताते क्यों नहीं ।...’’

सुबोध के लगातार बीच में बोलने पर उन्हें फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अरे हम बोल रहे हैं बीच में बोलिएगा क्या । यह भी कोई तरीका है । आप सुनेंगे नहीं कुछ ।’’

मुख्यमंत्री ने पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह की ओर मुखिातिब होकर कहा, ‘‘सभापति महोदय आपसे हम कहेंगे इन्हें यह:नियमः बता दिया जाना चाहिए ।’’

उन्होंने सुबोध की ओर मुखातिब होकर कहा, ‘‘आप प्रश्न पूछें । आपसे कोई दिक्कत थोडे ही है, पर पहले प्रश्नकर्ता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब सुन लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish Bhadke on repeated ranting of RJD member in Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे