नीतीश ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा

By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:04 IST2021-06-15T23:04:35+5:302021-06-15T23:04:35+5:30

Nitish asked to be alert in view of heavy rains in the catchment areas of Nepal and Gandak river | नीतीश ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा

नीतीश ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों भारी बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा

पटना, 15 जून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पड़ोसी देश नेपाल और गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों से हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है।

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर इस मामले को लेकर आज हुई ऑनलाइन बैठक में नीतीश ने मूसलाधार बारिश और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुये आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह सचेत रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार, भारी बारिश होने की आशंका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तटबंधों के निकट रहने वाले लोगों तक लाउडस्पीकर के जरिये यह जानकारी पहुंचायी जाए ताकि जरुरत पड़ने पर लोगों को वहां से आसानी से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने जल संसाधन विभाग को अपने सभी अभियंताओं को मौके पर मौजूद और सचेत रहने तथा तटबंधों की सुरक्षा की निगरानी करने का निर्देश देने को कहा।

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंडक नदी के जलश्राव (डिस्चार्ज) एवं नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने का अनुमान है और इसे लेकर विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।

मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलों में पहले से प्रतिनियुक्त केन्द्र एवं राज्य के आपदा मोचन बलों (एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ) की टीमों को भी पूरी तरह सचेत रहने का निर्देश दिया कि ताकि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस तथा पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण एवं गोपालगंज के जिलाधिकारी जुड़े हुए थे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के अनुसार, बुधवार 16 जून की सुबह तक राज्य में गंडक नदी के अधिकांश जलग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा होने एवं बागमती-अधवारा समूह के नदियों के अधिकांश जलग्रहण क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने तथा अन्य नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से सधारण वर्षा होने की सम्भावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish asked to be alert in view of heavy rains in the catchment areas of Nepal and Gandak river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे