निशंक ने दो नये केंद्रीय विद्यालयों के शुरूआत की घोषणा की

By भाषा | Published: March 4, 2021 09:54 PM2021-03-04T21:54:32+5:302021-03-04T21:54:32+5:30

Nishank announced the start of two new Kendriya Vidyalayas | निशंक ने दो नये केंद्रीय विद्यालयों के शुरूआत की घोषणा की

निशंक ने दो नये केंद्रीय विद्यालयों के शुरूआत की घोषणा की

नयी दिल्ली, 4 मार्च केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को दो नए केन्द्रीय विद्यालयों के शुरुआत की घोषणा की। इनमें से एक केन्द्रीय विद्यालय कर्नाटक और दूसरा पंजाब में स्थित है।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय परिवार के दो नए सदस्य होंगे जिनमें केन्द्रीय विद्यालय सदलगा, बेलगावी, कर्नाटक और केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी रोपड़, पंजाब शामिल है ।

निशंक ने कहा कि इसके साथ ही देश भर में केन्द्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1247 हो जाएगी।

मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभ में इन दोनों विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होगी और उसके बाद बारहवीं कक्षा तक इनका विस्तार किया जायेगा। जब ये विद्यालय पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक विद्यालय में क्षेत्र के लगभग 1000 छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे।

दोनों विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nishank announced the start of two new Kendriya Vidyalayas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे