एनआईआरएफ रैंकिंग : आईआईटी मद्रास लगातार तीसरे वर्ष बना सर्वश्रेष्ठ संस्थान
By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:46 IST2021-09-09T20:46:53+5:302021-09-09T20:46:53+5:30

एनआईआरएफ रैंकिंग : आईआईटी मद्रास लगातार तीसरे वर्ष बना सर्वश्रेष्ठ संस्थान
नयी दिल्ली, नौ सितंबर शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ)-2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष पूरे भारत में पहला स्थान बरकरार रखा जबकि सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थाओं की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को प्रथम स्थान मिला।
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एनआईआरएफ का छठा संस्करण जारी किया। कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने भी हिस्सा लिया ।
इस रैंकिंग में इंजीनियरिंग के शीर्ष दस संस्थानों की सूची में आठ आईआईटी, दो एनआईटी ने जगह बनायी। कॉलेजों की श्रेणी में मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, लेडी श्रीराम कालेज फॉर वीमन को दूसरा स्थान मिला। वहीं, विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरू को पहला, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली को दूसरा, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष सभी श्रेणी के साथ-साथ इंजीनियरिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। प्रबंधन श्रेणी में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद शीर्ष पर रहा और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली लगातार चौथे वर्ष चिकित्सा क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर है।
शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, जामिया हमदर्द फार्मेसी विषय में लगातार तीसरे साल सूची में सबसे ऊपर है। मिरांडा कॉलेज ने लगातार पांचवें साल कॉलेजों में पहला स्थान बरकरार रखा है।
वहीं, वास्तुकला श्रेणी में रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी खड़गपुर को पीछे छोड़ते हुए आईआईटी रुड़की पहली बार शीर्ष स्थान पर है। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर ने लगातार चौथे वर्ष विधि के लिए अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
बयान के अनुसार, कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली के कॉलेजों का दबदबा रहा और पहले 10 कॉलेजों में से दिल्ली के पांच कॉलेजों ने जगह बनाई है। मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल ने "दंत चिकित्सा" श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, ‘‘रैंकिंग किसी संस्थान की गुणवत्ता एवं उत्कृष्ठता का पैमाना होती है। हमें क्षेत्रीय स्तर पर भी रैंकिंग का ढांचा तैयार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा रैंकिंग का ढांचा न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर मानक के रूप में उभरे।’’
उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें हमारी शिक्षा प्रणाली को वैश्विक बनाने का अवसर प्रदान करती है। हमें अपने रैंकिंग ढांचे में और अधिक संस्थाओं को शामिल करने का प्रयास करना चाहिए। प्रधान ने यह भी बताया कि इस वर्ष रैंकिंग ढांचे में 6000 संस्थाओं ने हिस्सा लिया था।
उच्च शिक्षण संस्थानों की भारतीय रैंकिंग 2021 में सम्पूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में सात आईआईटी ने स्थान बनाया। इस रैकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को प्रथम स्थान मिला है। इस श्रेणी में रैकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरू को दूसरा, आईआईटी बंबई को तीसरा, आईआईटी दिल्ली को चौथा, आईआईटी खड़गपुर को पांचवां स्थान मिला।
सम्पूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में नयी दिल्ली स्थिति जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को नौंवा और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी को दसवां स्थान प्राप्त हुआ ।
शैक्षणिक संस्थानों की भारतीय रैंकिंग में विश्वविद्यालयों की श्रेणी में कलकत्ता विश्वविद्यालय को चौथा स्थान मिला तथा अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर को पांचवां स्थान मिला। इसमें दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया को छठा और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दसवां स्थान प्राप्त हुआ।
रैंकिंग में इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, आईआईटी दिल्ली को दूसरा, आईआईटी बंबई को तीसरा, आईआईटी कानपुर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद को प्रथम, आईआईएम बेंगलुरू को दूसरा, आईआईएम कलकत्ता को तीसरा स्थान मिला है।
एनआईआरएफ-2021 में नयी दिल्ली स्थित मिरांडा हाउस को प्रथम, लेडी श्रीराम कालेज फॉर वीमन को दूसरा, लोयला कालेज चेन्नई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
वहीं, मेडिकल कालेजों की श्रेणी में नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को प्रथम स्थान मिला जबकि चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को दूसरा तथा क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
फार्मेसी कॉलेजों की श्रेणी में दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द को प्रथम स्थान मिला और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को दूसरा तथा बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
वास्तुकला संस्थानों की श्रेणी में आईआईटी रूड़की को पहला, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट को दूसरा, आईआईटी खड़गपुर को तीसरा तथा स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली को चौथा स्थान मिला है।
रैंकिंग के लिये पहली बार शामिल किये गए अनुसंधान संस्थानों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को प्रथम तथा आईआईटी मद्रास को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, रैंकिंग के लिए कुल मिलाकर, 6,272 आवेदन विभिन्न श्रेणियों के तहत प्राप्त हुए थे। कुल 4,030 संस्थानों ने भारत रैंकिंग 2021 के लिए "समग्र", श्रेणी-विशिष्ट और ज्ञान क्षेत्र-विशिष्ट रैंकिंग के तहत रैंकिंग के लिए दावा पेश किया था।
भारत रैंकिंग के लिए विशिष्ट आवेदकों की संख्या वर्ष 2016 में 2,426 से वर्ष 2021 में बढ़कर 4,030 हो गई है, जबकि विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग के लिए आवेदनों की कुल संख्या 2016 में 3,565 से 2021 में बढ़कर 6,272 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।