निर्भया मामलाः महिला आयोग ने सवाल खड़े किए, कहा-दिल्ली सरकार के एएसजी कई दिनों के बाद जागे हैं

By भाषा | Published: January 15, 2020 02:58 PM2020-01-15T14:58:06+5:302020-01-15T14:58:06+5:30

रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के एएसजी कई दिनों के बाद जागे हैं और कह रहे हैं कि फांसी देने में 14 दिन का समय लगेगा। यह मामले में देर करने की तरकीब है। मैं इसकी निंदा करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब एक सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी गई तो दूसरी भी स्वत: खारिज हो जाती हैं।

Nirbhaya case: Women's Commission raised questions, said - ASG of Delhi Government has awakened after several days | निर्भया मामलाः महिला आयोग ने सवाल खड़े किए, कहा-दिल्ली सरकार के एएसजी कई दिनों के बाद जागे हैं

22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि दया याचिका दायर की गई है।

Highlightsएक-एक करके याचिका दायर की जाती है और अदालत इन याचिकाओं पर विचार के लिए स्वीकार क्यों करती है?आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि पहले वाली तिथि पर फांसी होनी चाहिए।’’

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्भया मामले के दोषियों की मौत की सजा की तामील के संदर्भ में दिल्ली सरकार की दलील पर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि इन लोगों को तय तारीख 22 जनवरी को ही फांसी दी जानी चाहिए।

रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के एएसजी कई दिनों के बाद जागे हैं और कह रहे हैं कि फांसी देने में 14 दिन का समय लगेगा। यह मामले में देर करने की तरकीब है। मैं इसकी निंदा करती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब एक सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी गई तो दूसरी भी स्वत: खारिज हो जाती हैं।

इसके बाद एक-एक करके याचिका दायर की जाती है और अदालत इन याचिकाओं पर विचार के लिए स्वीकार क्यों करती है?’’ आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि पहले वाली तिथि पर फांसी होनी चाहिए।’’

गौरतलब है कि निर्भया मामले में दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय में कहा कि जेल नियमों के तहत मौत का वारंट जारी करने के लिए दोषी की दया याचिका पर फैसला आने का इंतजार करना पड़ता है। उसने कहा कि 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि दया याचिका दायर की गई है।

Web Title: Nirbhaya case: Women's Commission raised questions, said - ASG of Delhi Government has awakened after several days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे