Nirbhaya Case: BJP ने AAP पर उंगली उठाई, मनीष सिसोदिया ने कहा-दिल्ली पुलिस को दो दिन के लिए दे दें हमें फिर...

By भाषा | Published: January 17, 2020 01:05 AM2020-01-17T01:05:29+5:302020-01-17T01:06:08+5:30

आप सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से बुधवार को कहा था कि मामले के दोषी मुकेश कुमार सिंह, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को पूर्व निर्धारित तारीख 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि उनमें से एक दोषी ने दया याचिका दी है

Nirbhaya case: BJP raised finger on Delhi government, Manish Sisodia said - give us two days to Delhi Police | Nirbhaya Case: BJP ने AAP पर उंगली उठाई, मनीष सिसोदिया ने कहा-दिल्ली पुलिस को दो दिन के लिए दे दें हमें फिर...

सिसोदिया ने बयान को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के इतने वरिष्ठ सदस्य इतने संवेदनशील मुद्दे पर ‘‘ झूठ’’ बोल रहे हैं।

Highlightsनिर्भया के दोषियों को फांसी में देरी के लिए बीजेपी ने आप सरकार को जिम्मेदार बताया मनीष सिसोदिया ने कहा कि दो दिन के लिए दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी हमें दे दीजिए

निर्भया के दोषियों को फांसी में देरी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को जिम्मेदार बताने वाले भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दो दिन के लिए दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी हमें दे दीजिए हम निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटका देंगे।

सिसोदिया का यह बयान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आरोप के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि आप सरकार की अनदेखी के कारण चारों दोषियों की फांसी में देरी हुई क्योंकि 2017 में उच्चतम न्यायालय से फांसी के खिलाफ याचिका खारिज होने के बाद अरविंद केजरीवाल को ढाई साल का समय दोषियों को नोटिस देने की मंजूरी देने में लगा।

सिसोदिया ने बयान को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के इतने वरिष्ठ सदस्य इतने संवेदनशील मुद्दे पर ‘‘ झूठ’’ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह समझ सकते हैं कि आगामी चुनाव में उठाने के लिए भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसे मुद्दों पर राजनीति करें। उन्होंने कहा, ‘‘जावड़ेकर जी पुलिस आपके अधीन है।

कानून व्यवस्था आप की जिम्मेदारी है। गृह मंत्रालय आपके अधीन है, तिहाड़ जेल के महानिदेशक और प्रशासन आपके अधीन है और आप हम पर आरोप लगा रहे हैं। कृपया संवेदनशील मुद्दे पर इतना नीचे न जाएं। यह साफ तौर पर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।’’ सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आपसे (जावड़ेकर) पूछना चाहता हूं कि आप क्यों नहीं जिम्मेदारी ले रहे हैं? अगर आप दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते, तो दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दो दिन के लिए हमें दे दें और हम निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका देंगे।’’

उल्लेखनीय है कि आप सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से बुधवार को कहा था कि मामले के दोषी मुकेश कुमार सिंह, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को पूर्व निर्धारित तारीख 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि उनमें से एक दोषी ने दया याचिका दी है और कारावास नियमावली के मुताबिक जब तक सभी कानूनी विकल्प समाप्त नहीं हो जाते, फांसी नहीं दी जा सकती। दिल्ली की अदालत की ओर से सात जनवरी को जारी मृत्यु वारंट के तहत चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी है। 

Web Title: Nirbhaya case: BJP raised finger on Delhi government, Manish Sisodia said - give us two days to Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे