लाइव न्यूज़ :

PNB Scam: नीरव मोदी रूप बदलकर लंदन की सड़कों पर घूमता दिखा, रिपोर्टर के सवाल पर दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Updated: March 9, 2019 08:38 IST

नीरव मोदी इस वीडियो में काले रंग का जैकेट पहने नजर आता है। इसकी कीमत करीब 10,000 पाउंड (करीब 9 लाख रुपये) बताई जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देनीरव पर पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ रुपये ठगने का है आरोपलंदन की सड़कों पर दिखा नीरव मोदी, इंटरपोल की ओर से जारी है रेड कॉर्नर नोटिसरिपोर्ट्स के अनुसार नीरव ने लंदन में पिछले साल खोला था हीरे का नया बिजनेस

हीरा व्यापारी और भारत में बैंकों से करीब 13 हजार करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हो चुके नीरव मोदी की ताजा तस्वीर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरव इन दिनों लंदन में है और वहां भी उसने हीरे का नया बिजनेस शुरू किया है।

इंग्लैंड के अखबार टेलीग्राफ ने एक वीडियो प्रकाशित किया है जिसमें नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करता नजर आ रहा है। इंग्लैंड के अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए लिखा, 'एक्सक्लूसिव: भारत का मोस्ट वांडेट नीरव मोदी- 1.5 बिलियन पाउंड की हेराफेरी करने वाला- लंदन में रह रहा है।'

इस वीडियो से ये भी खुलासा होता है कि 48 साल के नीरव मोदी ने अपना हुलिया बदल लिया है। पहले की तस्वीरों में क्लीन सेव नजर आने वाला नीरव ने बड़ी-बड़ी मूंछे रख ली हैं। रिपोर्ट के अनुसार नीरव लंदन के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के नजदीक एक लग्जरी फ्लैट में इन दिनों रह रहा है और उसने सोहो में अपना नया बिजनेस शुरू किया है। लंदन में नीरव मोदी का खुलेआम घूमना इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि उसके खिलाफ इंटरपोल रे़ड कॉर्नर नोटिस जारी है।

अखबार टेलीग्राफ के अनुसार नीरव मोदी ने मई-2018 में अपना नया बिजनेस शुरू किया। अखबार के अनुसार नीरव लंदन में करीब 80 लाख पाउंड वाले तीन बेडरूम के अपार्टमेंट में जिस फ्लैट में रहता है उसका एक महीने का किराया करीब 17,000 पाउंड (15 लाख रुपये) है। 

अपने कुत्ते को रोज घुमाने निकलता है नीरव मोदी

इंग्लैंड के अखबार ने साथ ही लिखा है, 'ऐसा लगता है कि मोदी ने भगोड़ा घोषित किये जाने के बाद आश्चर्यजनक रूप से बेपरवाह रवैया अपना लिया है, वह अपने छोटे कुत्ते के साथ टहलते हुए हर रोज अपने अपार्टमेंट और सोहो में अपने हीरे के कंपनी के कार्यालय तक जाता है, जो कि कुछ ही दूर पर स्थित है।' यही नहीं अखबार ने वहां के सरकारी सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया है कि मोदी को इंग्लैंड में नेशनल इंश्योरेंस नंबर भी हाल के महीनों में दिया गया है। यहां तक कि नीरव मोदी इंग्लैंड में बैठकर आसानी से ऑनलाइन तरीके से अपने बैक अकाउंट भी चला सकता है।

अखबार के अनुसार यह अभी साफ नहीं हो सका है कि ब्रिटिश सरकार ने उसे नेशनल इंश्योरेंस नंबर क्यों जारी किया और रेड कॉर्नर नोटिस होने के बावजूद उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो सकी है। बता दें कि इंग्लैंड में काम करने के लिए नेशनल इंश्योरेंस नंबर हासिल करना जरूरी है। 

गौरतलब है कि फरवरी-2018 में नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 6,498.20 करोड़ की ठगी का आरोप है। नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) कागजात के आधार पर अपनी कंपनी के लिए करोड़ो रुपये बैंक से लिए। मामला सामने आने तक वह भारत छोड़ कर भाग चुका था इसके बाद उसी महीने में उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था।

रिपोर्टर के सवाल पर नीरव मोदी का 'नो कमेंट'

नीरव मोदी इस वीडियो में काले रंग का जैकेट पहने नजर आता है। इसकी कीमत करीब 10,000 पाउंड (करीब 9 लाख रुपये) बताई जा रही है। साथ ही उसने  काले रंग का पैंट और एक सफेद शर्ट पहन रखी है। 

टेलीग्राफ ने जो वीडियो प्रकाशित किया है उसमें उसके रिपोर्टर लगातार नीरव मोदी से सवाल कर रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब नीरव अपने फ्लैट से अपने ऑफिस जा रहा है। तमाम सवालों के बावजूद नीरव चुप्पी साधे रहता है और कुछ भी कहने से मना करता और हर बार 'नो कमेंट' कहता है।

टॅग्स :नीरव मोदीपीएनबी स्कैम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभगोड़ों के प्रत्यर्पण से अपराधियों को मिलेगा कड़ा संदेश

भारतभगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की तैयारी, ब्रिटिश अधिकारियों ने तिहाड़ जेल का किया निरीक्षण

भारत13000 करोड़ रुपये धोखाधड़ीः चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से फिर झटका, जमानत खारिज, सीबीआई की जीत, भारत आएगा भगोड़ा हीरा कारोबारी?

भारतनीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार, पीएनबी घोटाला में नाम

भारतPNB Fraud: मुंबई कोर्ट ने मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी किया गैर-जमानती वारंट, 55 करोड़ के ऋण धोखाधड़ी मामले कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत