उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नौ एसटीपी लगेंगे

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:26 IST2021-07-19T17:26:33+5:302021-07-19T17:26:33+5:30

Nine STPs will be set up in Udham Singh Nagar of Uttarakhand | उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नौ एसटीपी लगेंगे

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नौ एसटीपी लगेंगे

पिथौरागढ़, 19 जुलाई उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत छह नदियों और नहरों पर 30 मेगालीटर के नौ 'मलजल शोधन संयंत्र' (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जाएंगे।

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने इस कार्य के लिए 199.66 करोड रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। मंत्री ने बताया कि ये संयंत्र मेला, ढेला, किच्छा, नंढौर, पिलखा और कोसी पर लगाए जाएंगे।

चुफाल ने पिछले महीने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के दौरान इन नदियों और नहरों पर एसटीपी लगाने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि ये सभी नदियां कहीं न कहीं गंगा में ही मिलती हैं और इन्हें साफ किए बिना गंगा को स्वच्छ करना संभव नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine STPs will be set up in Udham Singh Nagar of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे