राजस्थान में विभिन्न सड़क हादसों में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

By भाषा | Published: February 28, 2021 12:30 PM2021-02-28T12:30:07+5:302021-02-28T12:30:07+5:30

Nine people, including two children, died, 12 others injured in various road accidents in Rajasthan | राजस्थान में विभिन्न सड़क हादसों में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

राजस्थान में विभिन्न सड़क हादसों में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

जयपुर, 28 फरवरी राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान धौलपुर, जालौर और दौसा जिलों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर में कार चालक और दो बच्चों की मौत हो गई तथा नौ अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में धनौली के रहने वाले लोग कार में सवार होकर कैलादेवी दर्शन के लिये जा रहे थे। मृतकों की पहचान कार चालक देवेन्द्र (27) उज्ज्वल (आठ) और वैष्णवी (नौ) के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में एक वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर होने से तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चार लोग सुंधमाता के दर्शन के बाद अपने गांव मांडवला जा रहे थे। मृतकों की पहचान जितेन्द्र कुमार मेघवाल (30), मदन कुमार मेघवाल (21), और महेन्द्र कुमार मेघवाल(22) के रूप में की गई है।

दौसा जिले में सदर थाना क्षेत्र के भंडाना गांव में एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश चंद बैरवा (45), नवलकिशोर बैरवा (30), संजय कुमार बैरवा (25) के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people, including two children, died, 12 others injured in various road accidents in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे