श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी में तमिलनाडु के नौ मछुआरे बाल बाल बचे

By भाषा | Published: June 25, 2021 06:59 PM2021-06-25T18:59:33+5:302021-06-25T18:59:33+5:30

Nine fishermen from Tamil Nadu narrowly escaped by Sri Lankan Navy firing | श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी में तमिलनाडु के नौ मछुआरे बाल बाल बचे

श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी में तमिलनाडु के नौ मछुआरे बाल बाल बचे

रामेश्वरम (तमिलनाडू), 25 जून तमिलनाडु के नौ मछुआरे पाक जलडमरूमध्य से मछली पकड़ने के बाद लौट रहे थे कि इसी दौरान श्रीलंकाई नौसेना के जवानों ने उन पर कथित रूप से गोली चला दी, हालांकि, इस घटना में वे बाल बाल बच गये ।

मछुआरों के प्रतिनिधि और अरोकियाम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि श्रीलकाई नौसेना द्वारा की गयी गोलीबारी में कम से कम चार नौकाओं को क्षति पहुंची, जिन पर वे सवार थे और दो नावों से एक-एक गोली बरामद की गई ।

पेशे से मछुआरा अरोकियाम ने कहा, ‘‘सौभाग्य से हम सभी नौ लोग बाल बाल बच गये ।’’

मत्स्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मछुआरों से यह शिकायत मिली है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की ।

मछुआरों के प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि उन्हें लंका की गोलियां का सामना करना पड़ा और वहां की नौसेना ने हवा में भी गोली चलायी । उन्होंने बताया कि 200 नौकाओं में सवार होकर 1500 लोग बृहस्पतिवार को मछली पकड़ने निकले थे ।

उनका कहना था कि हाल के समय में यह तीसरा मौका है जब नौसेना ने गोली चलायी है जबकि वह भारतीय क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे ।

उन्होंने बताया कि नौका से बरामद दो गोलियां विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गयी हैं ।

गोली से छलनी नौका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

राज्यसभा सांसद अंबुमणि रामदास ने ट्वीट किया, ‘‘हालांकि, नौ मछुआरे सौभाग्य से बाल बाल बच गये, उनकी नौकायें क्षतिग्रस्त हो गयी है । केंद्र सरकार को इसकी निंदा करनी चाहिये और क्षतिग्रस्त नौकाओं के लिये मुआवजा मिलना चाहिये ।’’

गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुये रामदास ने कहा कि केंद्र को इस तरह की घटना अब बर्दाश्त नहीं करनी चाहिये ।

रामनाथपुरम के सांसद के नवास कानी ने इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख कर उचित कदम उठाने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine fishermen from Tamil Nadu narrowly escaped by Sri Lankan Navy firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे