पंजाब के नौ जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाया गया

By भाषा | Published: March 18, 2021 08:48 PM2021-03-18T20:48:39+5:302021-03-18T20:48:39+5:30

Night curfew extended for two hours in nine districts of Punjab | पंजाब के नौ जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाया गया

पंजाब के नौ जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाया गया

चंडीगढ़, 18 मार्च पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को नौ सबसे अधिक प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की।

सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है, ऐसे में यदि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह लोगों के लिए आसान नहीं होगा । लोग भले ही इसे पसंद न करे लेकिन यह मेरा कर्तव्य है।’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी पंजाबी सहयोग करेंगे और पाबंदियों का पालन करेंगे।

उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की, ‘‘ ईश्वर के लिए, पंजाबियों की जान बचाइए।’’

लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रूपनगर में रात ग्यारह से सुबह पांच बजे के बजाय अब रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इन जिलों में रोज कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

इस घोषणा से पहले बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 2,039 नये मामले सामने आये थे और 35 से अधिक मरीजों ने जान गंवायी थी।

लुधियाना में 233 मामले, जालंधर में 277, पटियाला में 203, मोहाली में 222, अमृतसर में 178, गुरदासपुर में 112, होशियारपुर में 191, कपूरथला में 157 और रूपनगर में 113 मामले सामने आये थे।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अस्वस्थ होने पर डॉक्टर के पास जाने और खुद की जांच कराने की अपील की।

उन्होंने सभी निवासियों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाये रखने की भी अपील की। उन्होंने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी।

सिंह ने उम्मीद जताई कि केंद्र सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं का टीकाकरण करने संबंधी उनके सुझाव को स्वीकार करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night curfew extended for two hours in nine districts of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे