नाइजीरियाई नागरिक समेत दो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 10, 2021 18:28 IST2021-07-10T18:28:23+5:302021-07-10T18:28:23+5:30

नाइजीरियाई नागरिक समेत दो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार
मुंबई, 10 जुलाई मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने नाइजीरिया के एक व्यक्ति समेत दो लोगों को 37.5 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन रखने के मामले में नवी मुंबई से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए एएनसी की घाटकोपर की इकाई ने शुक्रवार शाम गोवंडी में सायन-पनवेल राजमार्ग के आगरवाडी बस स्टॉप के निकट जाल बिछाकर फ्रांकिस अगस्टीन डीसूजा (29) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर एएनसी की टीम ने जुईनगर रेलवे स्टेशन के निकट एक और जाल बिछाकर नाइजीरिया के नागरिक रिचर्ड टोनी (39) को गिरफ्तार कर उसके पास से 205 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों मादक पदार्थ की कथित तस्करी, परिवहन और वितरण के काम में शामिल थे।
स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।