एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के कैडर को हथियार आपूर्ति मामले में तलाशी ली

By भाषा | Published: December 29, 2021 09:36 PM2021-12-29T21:36:10+5:302021-12-29T21:36:10+5:30

NIA searches CPI (Maoist) cadre in arms supply case | एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के कैडर को हथियार आपूर्ति मामले में तलाशी ली

एनआईए ने भाकपा (माओवादी) के कैडर को हथियार आपूर्ति मामले में तलाशी ली

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड में भाकपा (माओवादी) के कैडर को हथियार और कारतूसों की आपूर्ति के मामले में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जगहों पर बुधवार को तलाशी ली।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड के धनबाद, सरायकेला खरसवां और रांची में; बिहार के पटना, छपरा और गया में; उत्तर प्रदेश के चंदौली में तथा पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में तलाशी की गयी।

अधिकारी ने कहा कि मामला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के आयुधगृहों से हथियारों और गोला-बारूद की चोरी और उन्हें झारखंड में भाकपा (माओवादी) के आला नेताओं तथा अन्य आतंकवादी गिरोहों को आपूर्ति से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि रांची में नवंबर में मामला दर्ज किया गया था और एनआईए ने नौ दिसंबर को जांच संभाली थी।

अधिकारी के अनुसार तलाशी के दौरान 1,46,000 रुपये की बेहिसाब नकदी; लैपटॉप, सेलफोन, कम्प्यूटर और डिजिटल स्टोरेज उपकरणों जैसे डिजिटल उपकरण; आपत्तिजनक दस्तावेज; चोरी के हथियारों के डिब्बे और अन्य सामग्री जब्त की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA searches CPI (Maoist) cadre in arms supply case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे