एनआईए ने आईएस से जुड़े आतंकवादी मामलों में अबतक 168 लोगों को किया गिरफ्तार, 27 दोषी करार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:28 IST2021-09-17T19:28:00+5:302021-09-17T19:28:00+5:30

NIA has so far arrested 168 people in terrorist cases related to IS, 27 convicted | एनआईए ने आईएस से जुड़े आतंकवादी मामलों में अबतक 168 लोगों को किया गिरफ्तार, 27 दोषी करार

एनआईए ने आईएस से जुड़े आतंकवादी मामलों में अबतक 168 लोगों को किया गिरफ्तार, 27 दोषी करार

नयी दिल्ली, 17 सितंबर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचाराधारा से प्रेरित आतंकवादी हमलों, साजिश एवं वित्तपोषण के 37 मामलों में अबतक 168 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

उसने कहा कि उनमें 31 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किये जा चुके हैं, उनमें कुछ आरोपपत्र तो जून में ही दाखिल किये गये तथा 27 आरोपियों को दोषी भी ठहराया जा चुका है।

एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ एनआईए की जांच से खुलासा हुआ है कि आईएस निरंतर ऑनलाइन दुष्प्रचार के माध्यम से अपना पैर फैला रहा है। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर भोलेभाले युवकों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। ’’

एनआईए ने कहा कि एक बार जब कोई दिलचस्पी लेता है तो उसे छिपे हुए सोशल मीडिया मंचों के मार्फत ऑनलाइन हैंडलरों से संवाद करने का लालच दिया जाता है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ व्यक्ति के भोलेपन के आधार पर हैंडलर उसका इस्तेमाल ऑनलाइन सामग्री अपलोड करने, आईएस की पाठ्यसामग्री का स्थानीय भाषा में अनुवाद करने, साजिश, मोड्यूल (गिरोह) तैयार करने, हथियार जुटाने, बम बनाने, आतंकी गतिविधियों के वास्ते पैसे जुटाने एवं हमले करने में भी करता है। ’’

एनआईए ने लोगों से इंटरनेट पर ऐसी किसी भी गतिविधि को उसके संज्ञान में लाने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA has so far arrested 168 people in terrorist cases related to IS, 27 convicted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे