देश भर से गिरफ्तार हुए IS के 127 संदिग्ध आतंकी, JMB भी भारत में अपने पांव पसारने की कोशिश में: एनआईए

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2019 01:28 PM2019-10-14T13:28:28+5:302019-10-14T13:28:28+5:30

एनआईए के महानिरीक्षक आलोक मित्तल के अनुसार सबसे ज्यादा संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी तमिलनाडु से हुई है। यहां से 33 लोग पकड़े गये हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश से 19, केरल से 17, तेलंगाना से 14, महाराष्ट्र से 12, कर्नाटक से 8 और दिल्ली से भी 7 लोग पकड़े गये हैं।

NIA arrested 127 people from different parts due to ISIS links most inpired by Zakir Naik speeches | देश भर से गिरफ्तार हुए IS के 127 संदिग्ध आतंकी, JMB भी भारत में अपने पांव पसारने की कोशिश में: एनआईए

एनआईए के महानिरीक्षक आलोक मित्तल (फोटो-एएनआई)

Highlightsजमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेशी प्रवासियों की आड़ में भारत में पैर पसारने की कर रहा है कोशिश IS से कनेक्शन के शक में भी 127 संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ाखालिस्तानी आतंकियों को हवा देने की कोशिश करता रहा है पाकिस्तान: एनआईए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक शीर्ष अधिकारी आलोक मित्तल ने बताया है कि देश में आतंकी संगठन IS से कनेक्शन के शक में अधिकतम 127 संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया है। आतंक विरोधी दस्तों (एटीएस) के प्रमुखों की एक बैठक को संबोधित करते हुए आलोक मित्तल ने सोमवार को ये बात कही।

अधिकारी के अनुसार पकड़े गये इन संदिग्धों में से ज्यादातर जाकिर नाइक की बातों से प्रभावित थे। वहीं, एनआईए के निदेशक वाईसी मोदी ने कहा कि आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (JMB) भी बांग्लादेशी प्रवासियों की आड़ में भारत में पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। इसने झारखंड,  बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक केरल में इस संगठन ने अपनी गतिविधियां शुरू भी कर दी हैं। मोदी के अनुसार एनआईए ने जेएमबी नेतृत्व से करीबी संबंध रखने वाले 125 संदिग्धों की सूची संबंधित राज्यों के साथ साझा की है।

IS से कनेक्शन के शक में तमिलनाडु से सबसे ज्यादा गिरफ्तारी

आलोक मित्तल के अनुसार सबसे ज्यादा संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी तमिलनाडु से हुई है। यहां से 33 लोग पकड़े गये हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश से 19, केरल से 17, तेलंगाना से 14, महाराष्ट्र से 12, कर्नाटक से 8 और दिल्ली से भी 7 लोग पकड़े गये हैं। दूसरे राज्य जहां से संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है, उसमें उत्तराखंड, बंगाल, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, बिहार और मध्य प्रदेश हैं। 

आलोक मित्तल मित्तल ने कहा कि 2014 से 2018 के बीच पिछले 4 साल में जेएमबी ने बेंगलुरु में ही करीब 20 से 22 ठिकाने स्थापित किए है। उन्होंने कहा, 'जेएमबी ने कर्नाटक सीमा के पास कृष्णागिरी हिल्स में रॉकेट लॉन्चर्स का परीक्षण भी किया।' मित्तल ने कहा कि म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों की हालत के लिए प्रतिशोध स्वरूप जेएमबी बौद्ध मंदिरों पर भी हमला करना चाहता था। 

'खालिस्तानी आतंकियों को मजबूत करने की होती रही है कोशिश'

आलोक मित्तल के अनुसार सीमा पार से लगातार पंजाब में आतंकी गतिविधि की फिर शुरुआत करने की कोशिश हो रही है। इसके तहत 8 केसों में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के शामिल होने के सबूत मिले। इनके लिए फंड यूके, इटली, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया से आ रहे हैं। 


इस बैठक में एआईए के निदेशक वाई सी मोदी ने देश के सामने लगातार उभर रहे आतंकी चुनौती की बात कही। वाई सी मोदी ने कहा कि जेएमबी ने केरल, कर्नाटकर और महाराष्ट्र में तेजी से पांव पसारे हैं।

Web Title: NIA arrested 127 people from different parts due to ISIS links most inpired by Zakir Naik speeches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे