कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में एनआईए का एक्शन, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के तीन राज्यों में छापेमारी जारी-सूत्र

By अंजली चौहान | Published: February 15, 2023 10:18 AM2023-02-15T10:18:57+5:302023-02-15T10:36:26+5:30

दक्षिण भारत के तीन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों राज्यों के 60 से अधिक ठिकानों पर एनआईए संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों के संबंध में ये तलाशी कर रही है। 

NIA action in Coimbatore car cylinder blast case raids continue in three states of South India including Tamil Nadu Sources | कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में एनआईए का एक्शन, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के तीन राज्यों में छापेमारी जारी-सूत्र

(photo credit: ANI twitter)

Highlights राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दक्षिण भारत के तीन राज्यों में छापेमारी जारीतमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में जांच एजेंसी अलग-अगल स्थानों पर तलाशी ले रही हैयह मामला कोयंबटूर में एक कार में सिलेंडर ब्लास्ट का है

कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सिलेंडर विस्फोट मामले में दक्षिण भारत के तीन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों राज्यों के 60 से अधिक ठिकानों पर एनआईए संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों के संबंध में ये तलाशी कर रही है। 

वहीं, कर्नाटक में 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। मामला पिछले साल 23 अक्टूबर का है जब सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील उक्कडम क्षेत्र में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने कार में गैस सिलेंडर फटने के कारण एक संदिग्ध आतंकी जेम्स मुबीन मारा गया था। दिवाली से एक दिन पहले हुए इस हमले को 'लोन वुल्फ' हमला करार दिया गया। 

आतंकी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद 

एनआईए ने दावा किया है कि मुबीन वैश्विक आतंकी संगठन का सदस्य था और वह कई दिनों ने आत्मघाती हमले की योजना बना रहा था। हमले के बाद जब एनआईए ने अपनी जांच शुरू की तो उन्होंने जनवरी में जमीशा मुबीन के घर पर तलाशी ली थी। पुलिस ने घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और कई आपत्तिजनक दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। कोयंबटूर में हमले को लेकर अलग-अलग स्थानों के लिए रोडमैप भी तैयार किया गया था, जो पुलिस ने बरामद किया। 

Web Title: NIA action in Coimbatore car cylinder blast case raids continue in three states of South India including Tamil Nadu Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे