कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में एनआईए का एक्शन, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के तीन राज्यों में छापेमारी जारी-सूत्र
By अंजली चौहान | Published: February 15, 2023 10:18 AM2023-02-15T10:18:57+5:302023-02-15T10:36:26+5:30
दक्षिण भारत के तीन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों राज्यों के 60 से अधिक ठिकानों पर एनआईए संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों के संबंध में ये तलाशी कर रही है।
कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सिलेंडर विस्फोट मामले में दक्षिण भारत के तीन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में एनआईए द्वारा छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों राज्यों के 60 से अधिक ठिकानों पर एनआईए संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों के संबंध में ये तलाशी कर रही है।
वहीं, कर्नाटक में 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। मामला पिछले साल 23 अक्टूबर का है जब सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील उक्कडम क्षेत्र में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने कार में गैस सिलेंडर फटने के कारण एक संदिग्ध आतंकी जेम्स मुबीन मारा गया था। दिवाली से एक दिन पहले हुए इस हमले को 'लोन वुल्फ' हमला करार दिया गया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की: सूत्र pic.twitter.com/zKWoPFUbXj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2023
आतंकी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
एनआईए ने दावा किया है कि मुबीन वैश्विक आतंकी संगठन का सदस्य था और वह कई दिनों ने आत्मघाती हमले की योजना बना रहा था। हमले के बाद जब एनआईए ने अपनी जांच शुरू की तो उन्होंने जनवरी में जमीशा मुबीन के घर पर तलाशी ली थी। पुलिस ने घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और कई आपत्तिजनक दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। कोयंबटूर में हमले को लेकर अलग-अलग स्थानों के लिए रोडमैप भी तैयार किया गया था, जो पुलिस ने बरामद किया।