NHAI ने जारी की नयी गाइडलाइन, अब टोल प्लाजा पर वाहनों को 10 सकेंड से ज्यादा समय नहीं लगेगा

By दीप्ती कुमारी | Published: May 28, 2021 11:53 AM2021-05-28T11:53:36+5:302021-05-28T11:57:21+5:30

एनएचएआई ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक समय नहीं लगेगा ।

nhai issues news guildelines ensuring not more than 10 second waiting time at toll plazas | NHAI ने जारी की नयी गाइडलाइन, अब टोल प्लाजा पर वाहनों को 10 सकेंड से ज्यादा समय नहीं लगेगा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsएनएचएआई ने जारी किए नए दिशानिर्देश , अब टोल प्लाजा पर प्रति वाहन 10 सकेंड से भी कम समय लगेगासाथ ही टोल प्लाजा पर 100 मीटर से अधिक लंबी कतार लगने पर बिना टोल लिए गुजारना होगा वाहनों को 100 मीटर के दायरे को पीली रेखा से चिन्हित किया जाएगा ताकि कतार इस रेखा के बाहर न जाए

दिल्ली :  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक समय नहीं लगेगा । इसके अलावा नई गाइडलाइंस में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि टोल प्लाजा पर वाहनों को 100 मीटर से अधिक लंबी कतार में नहीं लगने दिया जाएगा ताकि यातायात में कोई परेशानी ना आए और कोरोना महामारी के मद्देनजर भीड़ भी न हो ।

आपको बता दें की इस साल की शुरुआत में एनएचएआई ने FASTag  की सुविधा को सभी वाहनों के लिए अनिवार्य बना दिया था । ताकि टोल प्लाजा पर भीड़ को कम किया जा सके और अब नए दिशानिर्देश से यातायात को और अधिक निर्बाध मुक्त बनाने में मदद मिलेगी ।

 नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी कारण से टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा  वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, तो टोल बूथ पर 100 मीटर के दायरे में आने तक वाहनों को बिना टोल चुकाए गुजरने दिया जाएगा । इसके लिए प्रत्येक टोल लेन पर 100 मीटर के दायरे को पीली रेखा से चिन्हित किया जाएगा और अगर वाहनों की कतार पीली रेखा से बाहर जाती है तो  तत्काल संचालन किया जा सके और टोल प्लाजा संचालकों की जवाबदेही बनी रहे। 

देश में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) को ध्यान में रखते हुए अगले 10 वर्षों के लिए यातायात अनुमानों के अनुसार एक नए डिजाइन और आगमी टोल प्लाजा के निर्माण पर जोर देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

आपको बता दें एनएचएआई ने फरवरी 2021 के मध्य से 100 प्रतिशत  कैशलेस टोलिंग में परिवर्तन किया है , जिसमें FASTag की मदद से वाहन जैसे ही टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचते है । उनका टोल उनके संबंधित बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है,  जिससे यातायात में कोई परेशानी नहीं आएगी ।

एनएचएआई का दावा है कि देश भर में टोल प्लाजा में FASTag वाले वाहनों की संख्या 96 प्रतिशत हो गई है  और कुछ टोल प्लाजा में तो यह संख्या 99 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है । हालांकि न्यू नॉर्मल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यात्री FASTag को तेजी से टोल भुगतान के विकल्प के रूप में देख रहे हैं  क्योंकि यह महामारी से बचाव का भी अच्छा विकल्प है ।

Web Title: nhai issues news guildelines ensuring not more than 10 second waiting time at toll plazas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे