एनएफआर की मध्य जुलाई तक 72 प्रतिशत यात्री ट्रेन सेवाएं बहाल करने की योजना

By भाषा | Published: June 17, 2021 10:12 PM2021-06-17T22:12:27+5:302021-06-17T22:12:27+5:30

NFR plans to restore 72% passenger train services by mid-July | एनएफआर की मध्य जुलाई तक 72 प्रतिशत यात्री ट्रेन सेवाएं बहाल करने की योजना

एनएफआर की मध्य जुलाई तक 72 प्रतिशत यात्री ट्रेन सेवाएं बहाल करने की योजना

गुवाहाटी, 17 जून पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एनएफआर की योजना जुलाई के मध्य तक अपनी 72 प्रतिशत यात्री ट्रेन सेवाओं को बहाल करने की है और संबंधित राज्य सरकारों के परामर्श से और अधिक ट्रेनों की शुरूआत के लिए स्थिति की निगरानी की जा रही है।

गुप्ता ने मीडियाकर्मियों के साथ एक आनलाइन बातचीत में कहा कि कोविड-19 संबंधित पाबंदियों के बावजूद एनएफआर वर्तमान में उन यात्रियों के लिए 49 जोड़ी विशेष मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और प्रतिदिन पांच जोड़ी लोकल यात्री ट्रेनें चला रहा है, जिन्हें यात्रा की तत्काल आवश्यकता है।

एनएफआर के महाप्रबंधक ने कहा कि और 21 जोड़ी विशेष मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने के लिए पहले ही अधिसूचित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान एनएफआर ने आवश्यक और अन्य वस्तुओं की मांग को पूरा करने के लिए इस वर्ष मई तक 1.480 मीट्रिक टन सामान का लदान किया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 0.802 मीट्रिक टन का लदान किया गया था। इस लिहाज से इसमें 84.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

एनएफ रेलवे ने 2020-21 के दौरान 11,659 माल रैक जारी किए जबकि पिछले वर्ष 9,731 रैक जारी किये गए थे। इस लिहाज से इसमें 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NFR plans to restore 72% passenger train services by mid-July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे