NewsClick Raids: विदेश से चंदा मिलने के मामले में ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2023 09:37 PM2023-10-03T21:37:34+5:302023-10-03T21:44:02+5:30

अधिकारियों ने कहा कि कार्यवाही अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि 37 संदिग्ध लोगों से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय में पूछताछ की गई, जबकि नौ महिला संदिग्धों से उनके घरों में पूछताछ हुई।

NewsClick Raids Delhi Police arrests NewsClick founder and editor-in-chief Prabir Purkayastha under UAPA | NewsClick Raids: विदेश से चंदा मिलने के मामले में ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार

NewsClick Raids: विदेश से चंदा मिलने के मामले में ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार

Highlights ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया इससे पहले यूएपीए के तहत दर्ज मामले में समाचार पोर्टल और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 स्थानों पर छापे मारे गएमामले की जांच से जुड़े दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि कार्यवाही अब भी जारी है

नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने विदेश से धन मिलने की जांच के सिलसिले में मंगलवार को समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन प्राप्त करने के आरोपों में आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 स्थानों पर छापे मारे। 

अधिकारियों ने कहा कि कार्यवाही अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि 37 संदिग्ध लोगों से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय में पूछताछ की गई, जबकि नौ महिला संदिग्धों से उनके घरों में पूछताछ हुई। उन्होंने कहा कि डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों और अन्य वस्तुओं को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। 

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि अब तक दो आरोपियों - ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। चक्रवर्ती के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वह किस प्रकार इस मामले से संबंधित हैं। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: NewsClick Raids Delhi Police arrests NewsClick founder and editor-in-chief Prabir Purkayastha under UAPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे