हैकरों ने देर रात एक के बाद एक 3 ट्विटर अकाउंटस किए हैक, ICWA और IMA के नाम बदलकर रखे एलन मस्क, शेयर किए कुछ ऐसे पोस्ट

By आजाद खान | Published: January 3, 2022 08:29 AM2022-01-03T08:29:13+5:302022-01-03T08:32:23+5:30

हैकरों ने इन अकाउंटस को हैक कर इनका नाम बदल दे रहे हैं और इनका नाम एलन मस्क रख दे रहे हैं। लगभग सभी अकाउंटस में यही नाम देखा गया है।

news twitter accounts of Indian Medical Association icwa Mann Deshi Mahila Sahakari Bank hacked renamed as elon musk | हैकरों ने देर रात एक के बाद एक 3 ट्विटर अकाउंटस किए हैक, ICWA और IMA के नाम बदलकर रखे एलन मस्क, शेयर किए कुछ ऐसे पोस्ट

हैकरों ने देर रात एक के बाद एक 3 ट्विटर अकाउंटस किए हैक, ICWA और IMA के नाम बदलकर रखे एलन मस्क, शेयर किए कुछ ऐसे पोस्ट

Highlightsहैकरों ने देर रात भारत से जुड़े तीन ट्विटर अकाउंटस को हैक किया है। पहले इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स को हैक किया गया था।फिर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को निशाना बनाया गया है।

भारत: इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA ) के साथ एक बैंक के भी ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने कथित तौर पर इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स के अकाउंट के नाम को बदल कर उसे एलन मस्क कर दिया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि इसे किसने हैक किया है। लेकिन शुरुआती जांच में यह पता चलता है कि इस हैकिंग के पीछे का कारण पासवर्ड से छेड़छाड़ या किसी लिंक को गलत इरादे से क्लिक करना हो सकता है। इस मामले में ट्विटर के अधिकारियों से संपर्क किया गया है और सभी अकाउंट को जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

हैकिंग के बाद क्रिप्टो करंसी संबंधित लिंक किए जा रहे शेयर

बता दें कि सबसे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स के अकाउंट को हैक कर उसका नाम एलन मस्क रख दिया गया। इस अकाउंट पर उसी तरह के पोस्ट शेयर कीए जा रहे थे जिस तरह के पोस्ट पीएम मोदी के अकाउंट को हैक कर किया जा रहा था। इसके बाद हैकरों ने देर रात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मान देसी महिला बैंक के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर दिया है। इन दोनों के भी अकाउंट को एलन मस्क का नाम दिया गया है। गौरतलब है कि हैकरों ने इन अकाउंटस को हैक करने के बाद इन पर क्रिप्टो करंसी से संबंधित लिंक शेयर कर रहे हैं। 

पीएम मोदी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक 

इससे पहले हैकरों ने पीएम मोदी को भी टारगेट किया था और उनका भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। उन लोगों ने पीएम मोदी के अकाउंट को रात 2 बजकर 11 मिनट पर हैक किया और इसके बाद एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा गया था कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। इसके साथ उसमें यह भी कहा गया था कि सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है। इस पोस्ट को शेयर करने के दो मिनट ही बाद इसे हटा दिया गया और कुछ देर बाद एक और ट्वीट शेयर किया गया जिसमें इस तरीके के ही पोस्ट दोबारा शेयर किए गए। 

Web Title: news twitter accounts of Indian Medical Association icwa Mann Deshi Mahila Sahakari Bank hacked renamed as elon musk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे