महाराष्ट्र: पुणे में सात तारीख से खुल जाएंगे सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा जल्द दूर होगी इलाके में वैक्सिन की कमी

By आजाद खान | Published: February 5, 2022 02:04 PM2022-02-05T14:04:17+5:302022-02-05T14:08:53+5:30

पुणे नगर निगम (पीएमसी) के मुताबिक, पुणे में शुक्रवार को कोरोना के 2110 नई केस दर्ज किए गए हैं।

news maharashtra Schools all classes open Pune February 7 Deputy CM Ajit Pawar said vaccine shortage area overcome covid19 | महाराष्ट्र: पुणे में सात तारीख से खुल जाएंगे सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा जल्द दूर होगी इलाके में वैक्सिन की कमी

महाराष्ट्र: पुणे में सात तारीख से खुल जाएंगे सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा जल्द दूर होगी इलाके में वैक्सिन की कमी

Highlightsमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिले के स्कूलों को खोलने का एलान किया है। उन्होंने इलाके में जल्द वैक्सिन के सप्लाई पर भी जोर दिया है। स्कूलों को कोरोना से बचाव के नियमों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

पुणे:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज यह एलान किया है कि सोमवार यानी 7 फरवरी से जिले के सभी स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहले स्कूल खुलते थे, उसी तरीके से अभी भी स्कूल खुलेंगे और क्लास चलेगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे और औरंगाबाद दो ऐसे जिले थे जहां कोरोना के केस ज्यादा थे और हालात को देखते हुए उस समय स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब जिले में केस के कम होने से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्कलों को खोलने का निर्णय लिया है।

उपमुख्यमंत्री ने जिले में वैक्सिन की कमी पर भी चिंता जताई है और जल्द से जल्द जिले में वैक्सिन को पहुंचाने की बात कही है।

क्या कहा अजित पवार ने

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि जिले में कोरोना के केस को देखते हुए 7 फरवरी से सभी स्कूल को खोला जाएगा। इसके साथ ही पहले की तरह क्लास भी हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके में वैक्सिन की कमी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 15-17 साल के वर्ष वाले छात्रों के लिए वैक्सिन की कमी को सोमवार यानी 7 फरवरी तक दूर किया जाएगा।

दरअसल, बच्चों के अभिभावकों द्वारा कई दिनों से स्कूलों को खोलने की मांग उठ रही थी जिस पर विचार करने के बाद स्कूलों को खोला जा रहा है। हालांकि स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोरोना से बचाव के हर नियम का पालन सख्ती से होनी चाहिए। 

क्या है पुणे में कोरोना का हाल

पुणे में शुक्रवार को कोरोना के 2110 नई केस दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल केस 20752 हो गए हैं। इसके साथ इलाके में हर रोज कोरोना से 10 मौत हो रही है जिससे मरने वालों की संख्या 9280 हो गई है। पुणे में कोरोना के 9118 टेस्ट हुए हैं। अगर बात करें कि कितने लोग ठीक हुए हैं तो हर रोज 3374 लोग इस वायरस से मुक्त हो रहे हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या 618560 हो गई है। 

Web Title: news maharashtra Schools all classes open Pune February 7 Deputy CM Ajit Pawar said vaccine shortage area overcome covid19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे