खबर बिहार चुनाव परिणाम नौ

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:56 PM2020-11-10T23:56:57+5:302020-11-10T23:56:57+5:30

News Bihar election result nine | खबर बिहार चुनाव परिणाम नौ

खबर बिहार चुनाव परिणाम नौ

अलौली विधानसभा क्षेत्र से राजद के रामवृक्ष सदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की साधना देवी को 2773 मतों से पराजित किया।

अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के जयंत राज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह को 3114 मतों से पराजित किया ।

अमनौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के सुनील कुमार को 3681 मतों से पराजित किया।

अमौर विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के सबा जफर को 52515 मतों से पराजित किया ।

अररिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अब्दुर रहमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की शगुफ्ता अजीम को 47936 मतों से पराजित किया ।

अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से जदयू के जितेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार को 11600 मतों से पराजित किया ।

अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद के अजय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की मनोरमा देवी को 7931 मतों से पराजित किया ।

औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राम सुरत कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाकपा माले के मोहम्मद आफताब आलम को 47866 मतों से पराजित किया ।

बगहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राम सिंह कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह को 30020 मतों से पराजित किया ।

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रेम शंकर प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मिथिलेश तिवारी को 11113 मतों से पराजित किया ।

बायसी विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के सयैद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के विनोद कुमार को 16373 मतों से पराजित किया ।

बांका विधानसभा क्षेत्र से बिहार के मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राम नारायण मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के जावेद इकबाल अंसारी को 16828 मतों से पराजित किया ।

बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ज्योति देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की समता देवी को 6318 मतों से पराजित किया ।

बरौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामप्रवेश राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के रेयाजुल हक उर्फ़ राजू को 14155 मतों से पराजित किया ।

बरबिघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के सुदर्शन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गजानंद शाह को 113 मतों से पराजित किया ।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कुंदन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अमिता भूषण को 4554 मतों से पराजित किया ।

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के अभय कुमार सिन्हा को 23,963 मतों से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: News Bihar election result nine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे