केरल में कचरे के ढेर पर मिला नवजात शिशु

By भाषा | Updated: January 5, 2021 14:17 IST2021-01-05T14:17:33+5:302021-01-05T14:17:33+5:30

Newborn baby found in a pile of garbage in Kerala | केरल में कचरे के ढेर पर मिला नवजात शिशु

केरल में कचरे के ढेर पर मिला नवजात शिशु

कोल्लम (केरल), पांच जनवरी दक्षिण केरल के नाडक्कल के पास मंगलवार को कचरे के ढेर से एक दिन के नवजात शिशु को बरामद किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोग एक मकान के पीछे कचरे के ढेर पर शिशु को छोड़कर चले गए। सुबह के समय शिशु के रोने की आवाज सुनकर मकान के लोगों को इस बारे में पता चला।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और बच्चे को निकटवर्ती पारीपल्ली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बच्चे की देखभाल के लिए बाल कल्याण समिति को भी सूचना दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्चा स्वस्थ है। उसका वजन करीब तीन किलोग्राम है। उसके अभिभावकों का पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Newborn baby found in a pile of garbage in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे