नए साल पर पीएम मोदी ने किसानों को दिया तोहफा, 20900 करोड़ रुपये ट्रांसफर, जानिए बड़ी बातें
By सतीश कुमार सिंह | Published: January 1, 2022 02:07 PM2022-01-01T14:07:19+5:302022-01-01T14:10:27+5:30
क्लाइमेट चेंज के खिलाफ विश्व का नेतृत्व करते हुए भारत ने 2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का भी लक्ष्य दुनिया के सामने रखा है। आज भारत हाइड्रोजन मिशन पर काम कर रहा है, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में lead ले रहा है।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान के तहत 10.09 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के रूप में 20,900 करोड़ रुपये जारी किए। 10वीं किस्त जारी की। प्रधान मंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त बनाने के संकल्प के अनुरूप है।
पीएमओ ने कहा कि इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण हो सकेगा। पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो कि 2,000 रुपये की तीन समान चार-मासिक किश्तों में देय होता है।
आज जब हम नव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तब बीते साल के अपने प्रयासों से प्रेरणा लेकर हमें नए संकल्पों की तरफ बढ़ना है। इस साल हम अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेंगे। ये समय देश के संकल्पों की एक नई जीवंत यात्रा शुरू करने का है।
Prime Minister Narendra Modi releases 10th installment of financial benefit under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme via video conferencing pic.twitter.com/BN08EyPoLu
— ANI (@ANI) January 1, 2022
कितने ही लोग देश के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं, देश को बना रहे हैं। ये काम पहले भी करते थे, लेकिन इन्हें पहचान देने का काम अभी हुआ है। हर भारतीय की शक्ति आज सामूहिक रूप में परिवर्तित होकर देश के विकास को नई गति और नई ऊर्जा दे रही है।
PM Gatishakti National Master Plan is going to give a new edge to the pace of infrastructure construction in the country. Giving new dimensions to Make in India, the country has implemented ambitious schemes for new sectors like chip manufacturing and semiconductors: PM Modi pic.twitter.com/ok6sfsCWVk
— ANI (@ANI) January 1, 2022
फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना में अब तक किसान परिवारों को 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8% से भी ज्यादा है। भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है। हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। GST कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं।2021 में भारत ने करीब-करीब 70 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन सिर्फ UPI से किया है। आज भारत में 50 हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं। इनमें से 10 हजार से ज्यादा स्टार्ट्स अप्स तो पिछले 6 महीने में बने हैं।
Leading the world against climate change, India has also set a target of net-zero carbon emissions in front of the world by 2070. India is also working on electric vehicles. In 2021, increased the age of marriage of daughters from 18 to 21 years i.e. equal to that of sons:PM Modi pic.twitter.com/hpwqTknrLy
— ANI (@ANI) January 1, 2022
2021 में भारत ने अपने सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया। 2021 में भारत ने नेशनल डिफेंस एकेडमी के द्वार भी महिलाओं के लिए खोल दिए हैं। 2021 में भारत ने बेटियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल यानि बेटों के बराबर करने का भी प्रयास शुरू किया।