"प्रधानमंत्री मोदी आप पीछे हट जाइए", जानें क्यों ओवैसी ने कहा कि पीएम और राष्ट्रपति दोनों को नहीं करना चाहिए संसद भवन का उद्घाटन?

By अंजली चौहान | Published: May 24, 2023 04:27 PM2023-05-24T16:27:07+5:302023-05-24T17:09:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद भवन का उद्घाटन करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पीएम को पीछे हटकर ओम बिरला को ये हक देना चाहिए।

New Parliament Inauguration Prime Minister Modi you step back know why Owaisi said that both PM and President should not inaugurate Parliament House | "प्रधानमंत्री मोदी आप पीछे हट जाइए", जानें क्यों ओवैसी ने कहा कि पीएम और राष्ट्रपति दोनों को नहीं करना चाहिए संसद भवन का उद्घाटन?

फाइल फोटो

Highlightsनए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन किया जाएगा पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने का विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया है असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि पीएम और राष्ट्रपति दोनों का संविधान के हिसाब से उद्घाटन का हक नहीं है

नई दिल्ली: देश में 28 मई को प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। मगर इस उद्घाटन समारोह के पहले ही इस पर राजनीति तेज हो गई है।

देश की बड़ी विपक्षी पार्टियां इस उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर रही है। इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा, "नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं करना चाहिए और न ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। कई विपक्षी पार्टियां जो यह कह रही है कि राष्ट्रपति को संसद का उद्घाटन करना चाहिए वह गलत कह रही है।"

दरअसल, इस समय देश में ये विवाद चल रहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम को नहीं राष्ट्रपति को करना चाहिए और इसे लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है।

मगर ओवैसी ने सभी मांगों को खारिज करके एक नई थ्योरी सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।

ओवैसी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आप और माकपा सहित उन्नीस विपक्षी दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने फैसले की घोषणा की है।

हालांकि ओवैसी ने कहा कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति मुर्मू के आह्वान से सहमत नहीं हैं। एक नए संसद भवन की आवश्यकता है। इससे कोई इंकार नहीं कर सकता।

हम केवल पीएम मोदी द्वारा इसके उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विपक्षी दलों ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। लेकिन वे जो कह रहे हैं कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, वह संविधान के अनुसार गलत है।" 

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष लोकसभा का संरक्षक होता है। अध्यक्ष को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए। पीएम मोदी को पीछे हटना चाहिए और स्पीकर ओम बिरला को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।

Web Title: New Parliament Inauguration Prime Minister Modi you step back know why Owaisi said that both PM and President should not inaugurate Parliament House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे