नई दिल्ली, मुंबई और पुणे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूर उमड़े
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 7, 2021 22:01 IST2021-04-07T21:58:12+5:302021-04-07T22:01:30+5:30
पुणे रेलवे पीआरओ ने बताया, "प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा जा रहा हैं। हमें लोगों के सहयोग की ज़रूरत है।"

सार्वजनिक रूप से कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने की घोषणा की जा रही है। (photo-ani)
नई दिल्लीः दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने के एक दिन बाद बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबी कतारों में देखा गया।
मुंबई और पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव की तरफ जा रहे हैं। पुणे रेलवे पीआरओ ने बताया, "प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा जा रहा हैं। हमें लोगों के सहयोग की ज़रूरत है।"
अधिकारियों ने कहा कि शादी और फसल की कटाई के मौसम के कारण इस तरह की भीड़भाड़ साल के इस समय आमतौर पर रहती है। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था।
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता डी जे नारायण ने कहा, “(यात्रियों की संख्या) बढ़ी नहीं है… केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री आ रहे हैं। हमें कुछ समय के अंतराल पर ऐसी भीड़ देखने को मिलती है। इस चुनौती भरे माहौल में किसी भी तरह की अटकलों वाली खबर कृपया प्रकाशित न करें। एक गलत खबर अराजकता पैदा कर सकती है।”
रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक रूप से कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने की घोषणा की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र के. सिंह ने कहा, “रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।
पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव की तरफ जा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
पुणे रेलवे पीआरओ ने बताया, "प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा जा रहा हैं। हमें लोगों के सहयोग की ज़रूरत है।" pic.twitter.com/C2cjt7GJeT
वह कोविड-19 से बचने के नियमों के प्रति सचेत रहने और कड़ाई से उनका पालन करने की घोषणा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जरूरतमंदों को मास्क दिए जा रहे हैं और हमने इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है।” रेलवे पुलिस ने कहा कि भीड़भाड़ का शहर में लागू रात्रि कर्फ्यू से कोई लेना देना नहीं है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 59,907 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई।
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,976 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,976 नए मामले सामने आए और इस दौरान गोवा में 527 और लोग संक्रमित पाए गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 10,33,560 हो गए हैं। इसके साथ ही महामारी से 35 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,731 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 9,71,556 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 49,254 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 527 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,229 हो गए। उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 840 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अब तक 56,531 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 2,858 मरीज उपचाराधीन हैं।
(इनपुट एजेंसी)