लेह में नया हवाई अड्डा टर्मिनल दिसंबर 2022 तक चालू होने की संभावना: नागर विमानन मंत्री

By भाषा | Published: September 21, 2021 04:31 PM2021-09-21T16:31:44+5:302021-09-21T16:31:44+5:30

New airport terminal in Leh likely to be operational by December 2022: Civil Aviation Minister | लेह में नया हवाई अड्डा टर्मिनल दिसंबर 2022 तक चालू होने की संभावना: नागर विमानन मंत्री

लेह में नया हवाई अड्डा टर्मिनल दिसंबर 2022 तक चालू होने की संभावना: नागर विमानन मंत्री

लेह, 21 सितंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि लेह में नया हवाई अड्डा टर्मिनल अगले साल दिसंबर तक चालू होने की संभावना है।

सिंधिया ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक के दौरान इस क्षेत्र में बेहतर हवाई संपर्क के लिए कार्यों और नागर विमानन परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘लेह में नया हवाई अड्डा टर्मिनल दिसंबर 2022 तक चालू होने की संभावना है।’’

केंद्रीय मंत्री ने भूमि उपलब्ध होने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे ठंडे युद्धक्षेत्र के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले थोइस हवाई अड्डे पर एक असैन्य परिसर के निर्माण के लिए भी सहमति व्यक्त की। सिंधिया ने कहा कि लेह में अतिरिक्त हवाई पट्टियों के स्थानों का तकनीकी मूल्यांकन करने के लिए एक टीम जल्द ही लद्दाख का दौरा करेगी। केंद्रीय मंत्री ने अस्थायी समाधान के रूप में कारगिल के लिए छोटे जेट विमानों के साथ वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन की संभावना पर विचार करने के लिए सहमति जताई।

मंत्री ने उपराज्यपाल से लद्दाख के लिए और अधिक उड़ानों को संचालित करने के संबंध में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैट कम करने पर विचार करने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि इससे लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

उपराज्यपाल ने मंत्री से ठंड के दिनों में हवाई किराए को विनियमित करने, एयर एम्बुलेंस के संचालन में सहायता और लेह के लिए रात की उड़ानों की संभावना तलाशने जैसे विषयों पर विचार करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New airport terminal in Leh likely to be operational by December 2022: Civil Aviation Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे