नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त ने अपनी बिल्ली को ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

By भाषा | Published: November 13, 2020 09:41 PM2020-11-13T21:41:41+5:302020-11-13T21:41:41+5:30

Nepal's former election commissioner announced to reward her cat finder | नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त ने अपनी बिल्ली को ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त ने अपनी बिल्ली को ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

गोरखपुर (उप्र), 13 नवंबर नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा ने अपनी लापता बिल्ली को ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर बृजभान पांडे ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा गत बुधवार की रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। जब ट्रेन आई तो उसके हॉर्न की तेज आवाज से डरकर उनकी दो साल की बिल्ली कहीं भाग गई।

उन्होंने बताया कि इला ने अपनी बिल्ली को ढूंढने में जीआरपी से मदद मांगी है। इसके लिए उन्होंने 11000 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था बाद में इस धनराशि को बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है। बिल्ली की तलाश की जा रही है।

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी की पत्नी इला ने अपनी बेटी शची और वाहन चालक सुरेंद्र की मदद से रेलवे स्टेशन के साथ गोरखपुर शहर के अनेक इलाकों में पोस्टर लगवा कर गुजारिश की है कि अगर किसी को उनकी बिल्ली मिले तो वह उन्हें सूचना दे।

पांडे ने बताया कि इला ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है लिहाजा इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's former election commissioner announced to reward her cat finder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे