लाइव न्यूज़ :

'एक चौकीदार हैं और एक दुकानदार, बोले ओवैसी- जब हमपर जुल्म होता है तो कोई मुँह नहीं खोलता

By अनिल शर्मा | Updated: August 11, 2023 11:29 IST

औवेसी ने कहा कि पिछले नौ सालों में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया गया है। उन्होंने भाजपा से पूछा, “जब मणिपुर की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है तो आपकी अंतरात्मा कहाँ है और आप सीएम को हटाना नहीं चाहते क्योंकि वह सहयोग कर रहे हैं।”

Open in App
ठळक मुद्देओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेते हुए यह बात कही।ओवैसी ने कहा- यूएपीए (संशोधन) कानून अमित शाह द्वारा लाया गया था और इन दुकादारों ने इसे मंजूरी दे दी।

नई दिल्लीः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को लोकसभा में पीएम मोदी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक चौकीदार है और एक दुकानदार है। लेकिन जब मुसलमान मुसीबत में होते हैं तो न तो "चौकीदार" और न ही "दुकानदार" बोलते हैं। अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा, "अगर आप अन्याय के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो आपकी दुकानदारी नहीं चलेगी और चौकीदार को बदलना होगा।"

ओवैसी ने कहा कि “इस देश में दो मोर्चे हैं। एक 'दुकानदार' है और दूसरा 'चौकीदार' है। जब हम पर जुल्म होता है तो कोई मुंह नहीं खोलता। यूएपीए (संशोधन) कानून अमित शाह द्वारा लाया गया था और इन दुकादारों ने इसे मंजूरी दे दी।”

ओवैसी ने एक ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा कथित तौर पर अपने वरिष्ठ और तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने की हालिया घटना का हवाला दिया और कहा कि यह चरमपंथ का उदाहरण है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ शूटर की धमकी का उल्लेख किया और पूछा: “मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि क्या यह कट्टरपंथ और उग्रवाद का उत्कृष्ट उदाहरण नहीं है? अगर ऐसा है तो सरकार इस बारे में क्या करने जा रही है?”

औवेसी ने कहा कि पिछले नौ सालों में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया गया है। उन्होंने भाजपा से पूछा, “जब मणिपुर की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है तो आपकी अंतरात्मा कहाँ है और आप सीएम को हटाना नहीं चाहते क्योंकि वह सहयोग कर रहे हैं।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तुरंत बाद बोलते हुए, जिन्होंने 1989 में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की साड़ी खींची जाने की घटना को विधानसभा में उठाया था, ओवैसी ने पूछा कि क्या बिलकिस बानो इस देश की बेटी नहीं थीं। ओवैसी ने पूछा- “उन्होंने उसकी माँ के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी और उसकी बेटी की हत्या कर दी और आपने इन हत्यारों को रिहा कर दिया है। क्या यह आपका विवेक है?”

अमित शाह का नाम लेते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने क्विट इंडिया का नाम लिया। क्विट इंडिया का नारा एक मुसलमान ने दिया जिसका नाम यूसुफ मेहर अली था। सर यूसुफ़ मेहरअली ने क्विट इंडिया का नारा बनाया जिसको महात्मा गाँधी ने सारे देश में एक पैगाम किया। इस देश में अगर आज क्विट इंडिया करना है तो कहना पड़ेगा चाइना क्विट इंडिया। जो गौ रक्षक है जिसका नाम मोनू है वो आपके लिए मोनू डार्लिंग बन गया है। उसको कहिए क्विट इंडिया।

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएमअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें