NEET UG 2025: आज होगी नीट की परीक्षा, रांची में एग्जाम सेंटर के पास निषेधाज्ञा लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2025 11:30 IST2025-05-04T11:28:51+5:302025-05-04T11:30:18+5:30

NEET UG 2025:  NEET UG परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देश भर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2025 exam will be held today Prohibitory orders imposed in Ranchi on Sunday for NEET exam | NEET UG 2025: आज होगी नीट की परीक्षा, रांची में एग्जाम सेंटर के पास निषेधाज्ञा लागू

NEET UG 2025: आज होगी नीट की परीक्षा, रांची में एग्जाम सेंटर के पास निषेधाज्ञा लागू

NEET UG 2025:  झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) स्नातक-2025 के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शहर के 22 केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

रांची प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शहर के सभी नीट यूजी-2025 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा चार मई को पूर्वाह्न 11 बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी।

आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, किसी भी ध्वनि अनुप्रयोग उपकरण का उपयोग करने, किसी भी प्रकार की बैठक या सार्वजनिक समारोह आयोजित करने, किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, विस्फोटक, लाठी, धनुष और तीर लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। 

Web Title: NEET UG 2025 exam will be held today Prohibitory orders imposed in Ranchi on Sunday for NEET exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे