NEET PG Exam Fee 2024: लाखों छात्रों को राहत, परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कमी, जानें महत्वपूर्ण विवरण, यहां देखें सभी डिटेल, एक जनवरी 2024 से लागू

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 31, 2024 11:48 AM2024-01-31T11:48:26+5:302024-01-31T11:50:23+5:30

NEET PG Exam Fee 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती की गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

NEET PG Exam Fee 2024 Relief to all students fee reduction of Rs 750 know fees and important details see all NEET PG Exam Fee For Candidates Of All Categories Reduced- Check Latest Fees And Important Details Here | NEET PG Exam Fee 2024: लाखों छात्रों को राहत, परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कमी, जानें महत्वपूर्ण विवरण, यहां देखें सभी डिटेल, एक जनवरी 2024 से लागू

file photo

Highlights उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय आसानी मिलेगी।परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। आवेदन पत्र जमा करने वाले किसी भी छात्र पर लागू होगा।

NEET PG Exam Fee 2024: केंद्र सरकार ने सभी वर्ग छात्रों को राहत दी है। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए एनईईटी पीजी परीक्षा शुल्क कम किया गया है। स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG) की तैयारी कर रहे इच्छुक डॉक्टरों को शुल्क में कटौती की घोषणा के साथ ही तोहफा मिला है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने देश भर के लाखों छात्रों को राहत देते हुए सभी श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। यह कदम तुरंत प्रभाव से लागू होगा। 1 जनवरी, 2024 के बाद अपना आवेदन पत्र जमा करने वाले किसी भी छात्र पर लागू होगा। संशोधित शुल्क अब 2013 में लिए गए शुल्क से कम है, जिससे उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय आसानी मिलेगी।

अधिकारी ने बताया कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी की परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया। अधिकारी के मुताबिक, आगामी परीक्षा के लिए एक जनवरी, 2024 के बाद आवेदन पत्र जमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कम शुल्क का भुगतान करना होगा।

अधिकारी ने बताया कि नया आवेदन शुल्क 2013 में लिए गए शुल्क से कम होगा। अधिकारी के मुताबिक, 2013 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपये (वर्तमान शुल्क) कर दिया गया था।

हालांकि, एक जनवरी 2024 से इस शुल्क को घटाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि वहीं 2013 में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया था लेकिन अब इसे घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। 

Web Title: NEET PG Exam Fee 2024 Relief to all students fee reduction of Rs 750 know fees and important details see all NEET PG Exam Fee For Candidates Of All Categories Reduced- Check Latest Fees And Important Details Here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे