नीट पीजी काउंसलिंग: डॉक्टरों का विरोध जारी, साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की

By भाषा | Updated: December 31, 2021 00:14 IST2021-12-31T00:14:23+5:302021-12-31T00:14:23+5:30

NEET PG Counselling: Protest against doctors continues, demands to withdraw cases filed against colleagues | नीट पीजी काउंसलिंग: डॉक्टरों का विरोध जारी, साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की

नीट पीजी काउंसलिंग: डॉक्टरों का विरोध जारी, साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में बृहस्पतिवार को रोगियों की देखभाल प्रभावित हुई क्योंकि पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है। साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की।

नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 14वें दिन में प्रवेश कर गया। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) की अगुवाई में जारी प्रदर्शन के तहत कई रेजिडेंट डॉक्टर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी की।

इस बीच, दिल्ली सरकार के तहत आने वाले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाल लिया।

फोर्डा और एमएएमसी आरडीए ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और पुलिस के बीच सोमवार को हुई झड़प के बाद उनके कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे लेने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NEET PG Counselling: Protest against doctors continues, demands to withdraw cases filed against colleagues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे