NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त, दो पालियों में आयोजित, जानें शेयडूल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 5, 2024 15:14 IST2024-07-05T14:34:01+5:302024-07-05T15:14:34+5:30
NEET PG 2024: सरकार ने कहा कि नीट-पीजी 2024 परीक्षा की नई तारीख घोषित, परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में होगी।

file photo
NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली NEET-PG परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। एजेंसी ने परीक्षा की तारीख 11 अगस्त तय की है। दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को यूजी परीक्षा के लीक हुए पेपर सहित कथित अनियमितताओं के कारण शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था। एनईईटी पीजी की नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।
NEET PG 2024 will be conducted on 11th August in two shifts pic.twitter.com/y2nAvDurPD
— ANI (@ANI) July 5, 2024
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-यूजी) 2024 का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी। बोर्ड ने कहा, ‘‘एनबीईएमएस के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में नीट-पीजी 2024 परीक्षा का कार्यक्रम अब पुन: निर्धारित किया गया है।
अब यह 11 अगस्त को दो पालियों में होगी। नीट-पीजी 2024 में शामिल होने के लिए पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त, 2024 रहेगी।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा 22 जून को स्थगित कर दी थी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि तब से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, एनबीईएमएस, उसके तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकारियों ने कई बैठक की हैं तथा साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी परीक्षा के लिए व्यवस्था की मजबूती का मूल्यांकन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया का आकलन करने का फैसला किया था।
एनबीईएमएस चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए टीसीएस के सहयोग से परीक्षा आयोजित करता है। राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) 2022 के अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंप कर आगामी नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था। NEET PG तिथि अधिसूचना natboard.edu.in पर उपलब्ध है।
NEET PG पहले 23 जून को निर्धारित था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे स्थगित कर दिया। संशोधित तिथि की जांच करने के चरण natboard.edu.in पर जाएं और NEET PG परीक्षा पेज खोलें। परीक्षा तिथि अधिसूचना खोलें। इसे डाउनलोड करें और नई परीक्षा तिथि जांचें। परीक्षा अगस्त के मध्य में आयोजित की जाएगी और तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।