लाइव न्यूज़ :

Neet Paper Leak Scandal: जेल में बंद 13 और अभियुक्तों से पूछताछ करेगी सीबीआई, रोज नए-नए खुलासे और मोबाइल से कई अहम सुराग, मुन्ना भाई की तलाश तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2024 17:32 IST

Neet Paper Leak Scandal: गया के बाराचट्टी क्षेत्र का निवासी शिवनंदन कुमार, रांची का अवधेश कुमार, पटना का अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देगुरुवार को सीबीआई ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था।सीबीआई जेल में बंद 13 और अभियुक्तों से पूछताछ करेगी।सीबीआई की टीम चिंटू और मुकेश को लेकर कंकड़बाग गई थी।

Neet Paper Leak Scandal: नीट पेपर लीक मामले की तफ्तीश में जुटी सीबीआई की टीम के सामने रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई को आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष के मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। दोनों के मोबाइल फोन की जांच के बाद पूछताछ के लिए सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत से सीबीआई ने दोनों को रिमांड पर ले लिया है। दरअसल, गुरुवार को सीबीआई ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। इसके अलावा सीबीआई अब इस मामले में जेल में बंद 13 और अभियुक्तों से पूछताछ करेगी।

इसकी भी इजाजत अदालत ने सीबीआई को दे दी है। गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में पटना के दानापुर का निवासी आयुष राज, रोहतास निवासी बिट्टू कुमार, दानापुर निवासी अखिलेश कुमार, समस्तीपुर निवासी सिकंदर यादवेंदु, पटना के नेपाली नगर निवासी आशुतोष कुमार, पटना के ही एकंगरसराय क्षेत्र निवासी रोशन कुमार, गया जिले का नीतीश कुमार, समस्तीपुर का अनुराग यादव, रांची का अभिषेक कुमार, गया के बाराचट्टी क्षेत्र का निवासी शिवनंदन कुमार, रांची का अवधेश कुमार, पटना का अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल हैं।

इसके साथ ही सीबीआई 'मुन्नाभाई' को ढूंढ रही है, जिसने खेला को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। शुक्रवार को सीबीआई की टीम चिंटू और मुकेश को लेकर कंकड़बाग गई थी। सीबीआई की टीम उस जगह की पड़ताल करने के लिए कंकड़बाग गई थी, जिस जगह रॉकी रुका था। सीबीआई ने चिंटू और मुकेश से अब तक की पूछताछ में संजीव और रॉकी से जुड़े अधिकतर सवाल किया है।

सूत्रों की मानें तो पूछताछ में दोनों आरोपियों चिंटू और मुकेश को अलग-अलग बिठाकर जो सवाल पूछे गए, उनमें पेपर कैसे और कहां से मिला? आप किसके लिए काम करते हैं? पेपर लीक की योजना किसने बनाई? योजना को पूरा करने में कितना वक्त लगा? उन्हें पेपर लीक मामले में कैसे शामिल किया गया? पैसों का लेन-देन कैसे होना तय हुआ था और पेपर लीक की राशि में आपके हिस्से में कितनी राशि आई?

जैसे सवाल पूछे गए। वहीं, नीट पेपर लीक का आरोपी संजीव मुखिया को लेकर नई जानकारी सामने आई है। संजीव नालंदा कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर में जो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन जमा करके छुट्टी ली थी। वह प्रथम दृष्टया फर्जी लग रही है। संजीव नूरसराय के नालंदा कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर में तकनीकी सहायक के तौर पर काम करता है।

उसने जो प्रिस्क्रिप्शन जमा किया था, वो पटना मेडिकल अस्पताल का था। उसने 6 मई और 21 का फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था। जांच में संजीव मुखिया को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। उधर, सीबीआई की टीम पिछले चार दिनों से झारखंड के हजारीबाग में सुराग खोज रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम को सीबीआई की टीम एक ई रिक्शा चालक को हिरासत में लिया और उसके ओरिया स्थित आवास की तलाशी ली। जहां से उसे कुछ सबूत हाथ लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि ई रिक्शा चालक ने बताया है कि बैंक में प्रश्न पत्र जमा करने के पहले उसी ने ओएसिस स्कूल में ई-रिक्शा से पेपर पहुंचाए थे। ओएसिस स्कूल में ही बॉक्स को टेंपर कर प्रश्न पत्र निकाले गए और बिहार भेजे गए थे।

टॅग्स :नीटसीबीआईबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी