सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने की जरूरत : नीतीश

By भाषा | Updated: November 28, 2020 22:48 IST2020-11-28T22:48:58+5:302020-11-28T22:48:58+5:30

Need to increase night patrolling in all police station areas: Nitish | सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने की जरूरत : नीतीश

सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने की जरूरत : नीतीश

पटना, 28 नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए शनिवार को निर्देश दिया कि थानों में नियमित रूप से रात्रि गश्त को सुनिश्चित किया जाए।

विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने की जरुरत है। वरिष्ठ पदाधिकारी स्वयं भी किए जा रहे गश्त पर निगरानी रखें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिए कोष की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।

नीतीश ने प्रत्येक थाने में महिलाओं के लिए शौचालय जैसी सुविधाओं समेत आने वाले लोगों के लिए भी सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष शाखा को और मजबूत करें, जिससे सूचना और तेजी से प्राप्त हो। खुफिया तंत्र के मजबूत रहने से अपराध पर नियंत्रण पाने में सहुलियत होगी।

बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to increase night patrolling in all police station areas: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे