स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वित्त पोषण बढ़ाने, सेवाओं में बराबरी लाने की जरूरत : हर्षवर्द्धन

By भाषा | Published: March 6, 2021 07:34 PM2021-03-06T19:34:45+5:302021-03-06T19:34:45+5:30

Need to increase funding for health sector, bring services on par: Harshvardhan | स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वित्त पोषण बढ़ाने, सेवाओं में बराबरी लाने की जरूरत : हर्षवर्द्धन

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वित्त पोषण बढ़ाने, सेवाओं में बराबरी लाने की जरूरत : हर्षवर्द्धन

नयी दिल्ली, छह मार्च केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने शनिवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में वित्त पोषण बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं में बराबरी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वह ‘टेकभारत 2021’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सरकारी संस्थानों में गरीबों के लिए सुविधाओं में सुधार और हाल में आवश्यक दवाओं और स्वास्थ्य उपकरणों की कीमतों को कम करना सही दिशा में उठाया गया कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वित्त पोषण बढ़ाने की जरूरत है और यह सुनिश्चित किया जाना है कि स्वास्थ्य सेवाएं देने में समानता बरती जाए।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, टेक भारत सम्मेलन के दूसरे संस्करण का आयोजन लघु उद्योग भारती और आईएमएस फाउंडेशन ने किया जिसमें स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र के पक्षों को डिजिटल मंच पर एक साथ लाया गया।

नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करते हुए हर्षवर्द्धन ने कहा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में ‘‘स्वास्थ्य के क्षेत्र को अब तक का सबसे अधिक धन आवंटित किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी से न केवल हमारे स्वास्थ्य सुविधा ढांचे को मजबूती प्रदान की जाएगी बल्कि इसमें स्वास्थ्य के अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to increase funding for health sector, bring services on par: Harshvardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे