गुजरात में लगभग 40 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई: सरकार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:25 IST2021-06-29T22:25:52+5:302021-06-29T22:25:52+5:30

Nearly 40 percent beneficiaries in Gujarat were given first dose of COVID-19 vaccine: Govt | गुजरात में लगभग 40 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई: सरकार

गुजरात में लगभग 40 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई: सरकार

अहमदाबाद, 29 जून गुजरात में 18 साल से अधिक आयु की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि करीब दो महीनों में 4.93 करोड़ लाभार्थियों में से 1.99 करोड़ को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''लाभार्थियों की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका है। ''

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में अब तक एक ओर 1.99 करोड़ लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि दूसरी ओर 55.31 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। इसके साथ ही गुजरात में प्रति दस लाख की आबादी पर 3,97,572 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

विभाग ने कहा कि अब तक विभिन्न आयु वर्ग के कुल 2,53,93,866 लोगों की टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 40 percent beneficiaries in Gujarat were given first dose of COVID-19 vaccine: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे