एनडीएमसी चांदनी चौक में स्थापित अस्थायी मंदिर को कानूनी दर्जा प्रदान कर सकती है : महापौर

By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:12 IST2021-02-21T19:12:46+5:302021-02-21T19:12:46+5:30

NDMC may grant legal status to temporary temple established at Chandni Chowk: Mayor | एनडीएमसी चांदनी चौक में स्थापित अस्थायी मंदिर को कानूनी दर्जा प्रदान कर सकती है : महापौर

एनडीएमसी चांदनी चौक में स्थापित अस्थायी मंदिर को कानूनी दर्जा प्रदान कर सकती है : महापौर

नयी दिल्ली, 21 फरवरी भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) चांदनी चौक क्षेत्र में हनुमान मंदिर का अस्थायी ढांचा खड़ा किए जाने को कानूनी दर्जा प्रदान करने की संभावनाएं तलाश करेगा। एनडीएमसी के महापौर जय प्रकाश ने रविवार को यह बात कही। हालांकि, पुलिस इस मामले में कार्रवाई शुरू कर चुकी है।

चांदनी चौक में गत जनवरी में प्रशासन ने अदालत के आदेश के बाद एक मंदिर को गिराने की कार्रवाई की थी, जिसके स्थान पर यह अस्थायी ढांचा खड़ा किया गया है।

जय प्रकाश ने कहा, ‘‘ ढांचे को कानूनी दर्जा प्रदान करने की संभावनाएं तलाश करने के लिए मैंने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की योजना बनाई है।’’

उन्होंने मामले को बेहद संवेदनशील करार दिया। साथ ही कहा कि वैसे ढांचा सड़क के मध्य भाग में है।

कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि अस्थायी स्टील का ढांचा गत शुक्रवार तड़के तैयार किया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे।

दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है। विभाग ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर चांदनी चौक के मध्य भाग में स्थापित किए गए स्टील ढांचे के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें शिकायत प्राप्त हुई है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।’’

इस बीच, स्थानीय लोगों ने इस अस्थायी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इस जगह पर पुराने मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDMC may grant legal status to temporary temple established at Chandni Chowk: Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे