'मिशन 2024' के लिए NDA का प्लान, सांसदों के बनेंगे दस समूह, पीएम मोदी रोजाना करेंगे मीटिंग

By रुस्तम राणा | Published: July 20, 2023 09:42 PM2023-07-20T21:42:17+5:302023-07-20T21:42:17+5:30

सांसदों को क्षेत्रीय आधार पर समूहों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक समूह में दो क्षेत्रों के सांसद हैं। पहले दिन 25 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

NDA's plan for 'Mission 2024', ten groups of MPs will be formed, PM Modi will hold meetings daily | 'मिशन 2024' के लिए NDA का प्लान, सांसदों के बनेंगे दस समूह, पीएम मोदी रोजाना करेंगे मीटिंग

'मिशन 2024' के लिए NDA का प्लान, सांसदों के बनेंगे दस समूह, पीएम मोदी रोजाना करेंगे मीटिंग

Highlightsप्रत्येक समूह में विशिष्ट क्षेत्रीय फोकस वाले 35 से 40 सांसद शामिल होंगेसांसदों को क्षेत्रीय आधार पर समूहों में विभाजित किया गया है25 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों के 10 समूहों के साथ बैठक करने के लिए तैयार हैं। बैठकें 25 जुलाई से शुरू होने वाली हैं और प्रत्येक समूह में विशिष्ट क्षेत्रीय फोकस वाले 35 से 40 संसद सदस्य (सांसद) शामिल होंगे। 

ये बैठकें महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 2024 के लोकसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रही हैं। सांसदों को क्षेत्रीय आधार पर समूहों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक समूह में दो क्षेत्रों के सांसद हैं। पहले दिन 25 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

बैठकें दो भागों में होंगी - पहली शाम 6:30 बजे, दूसरी शाम 7:30 बजे। प्रधानमंत्री मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ, चर्चा के महत्व पर जोर देते हुए हर बैठक में उपस्थित रहेंगे। 

संजीव बालियान और अजय भट्ट सहित केंद्रीय मंत्री और पार्टी पदाधिकारी बैठकों के समन्वय के प्रभारी हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से महासचिव तरुण चुघ और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा समन्वय करेंगे। इस बीच सांसदों से अपने कामकाज पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। 

ये बैठकें एनडीए के 25 साल पूरे होने पर हो रही हैं। इससे पहले 18 जुलाई को गठबंधन में शामिल 39 दलों की दिल्ली के अशोका होटल में बैठक हुई थी। गठबंधन ने दावा किया कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा और वह "भारी बहुमत" के साथ लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटेंगे।

Web Title: NDA's plan for 'Mission 2024', ten groups of MPs will be formed, PM Modi will hold meetings daily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे