NDA Meeting: समान नागरिक संहिता पर रार!, एनडीए गठबंधन और भाजपा महासचिव के साथ नड्डा की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 17, 2024 11:20 AM2024-08-17T11:20:28+5:302024-08-17T11:22:25+5:30

NDA Meeting: सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी के सहयोगी दलों के साथ बैठक की।

NDA Meeting JP Nadda chairs BJP meeting NDA allianceelection committee formation for Jammu and Kashmir and Haryana issue on uniform civil code see video | NDA Meeting: समान नागरिक संहिता पर रार!, एनडीए गठबंधन और भाजपा महासचिव के साथ नड्डा की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

file photo

Highlightsएनडीए के राष्ट्रीय महासचिवों की भी मौजूदगी रही। नियमित तौर पर राजग की बैठक की जाएगी। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रिउ भी बैठक में शामिल थे।

NDA Meeting: भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। दलों की बैठक शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपीनड्डा ने दिल्ली में अपने आवास पर भाजपा महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एनडीए गठबंधन के प्रभावी कामकाज पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों ने भाग लिया। बैठक में एनडीए के राष्ट्रीय महासचिवों की भी मौजूदगी रही। नड्डा ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी के सहयोगी दलों के साथ शुक्रवार को बैठक की।

सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों में सुचारू रूप से समन्वय बनाए रखने और मतभेदों को दूर करने के लिए नियमित तौर पर राजग की बैठक की जाएगी। राजग की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत की थी और इस मुद्दे पर कई सहयोगी दल भाजपा के साथ एकमत नहीं हैं।

भाजपा के कुछ सहयोगी दल वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन करने के मुद्दे पर भी सहमत नहीं है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा के सभी सहयोगी दल मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जयंत सिंह, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रिउ भी बैठक में शामिल थे।

सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू भी भूपेंद्र यादव के साथ बैठक में शामिल हुए थे। मोदी ने अक्सर इस बात पर जोर दिया है कि केंद्र में राजग की सरकार है और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर गठबंधन में समन्वय का आह्वान किया है।

Web Title: NDA Meeting JP Nadda chairs BJP meeting NDA allianceelection committee formation for Jammu and Kashmir and Haryana issue on uniform civil code see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे