‘सम्मानजनक’ सीट बंटवारा होने पर गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हैं तैयार : राकांपा नेता

By भाषा | Published: November 20, 2020 08:49 PM2020-11-20T20:49:53+5:302020-11-20T20:49:53+5:30

NCP leaders ready for alliance with Congress in Goa due to 'respectable' seat sharing | ‘सम्मानजनक’ सीट बंटवारा होने पर गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हैं तैयार : राकांपा नेता

‘सम्मानजनक’ सीट बंटवारा होने पर गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हैं तैयार : राकांपा नेता

पणजी, 20 नवंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘सम्मानजनक’ सीट बंटवारा होने पर 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है।

उन्होंने भरोसा जताया कि अगले विधानसभा चुनाव में राकांपा और सीटें जीतेगी। राज्य में 2017 में हुए चुनाव में पार्टी को केवल बेनौलिम सीट पर जीत मिली थी।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन है । अगर यहां भी सम्मानजनक सीट समझौता हुआ तो हमें 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से काई दिक्कत नहीं है । ’’

वर्मा ने कहा कि राकांपा 22 नवंबर को प्रदेश कार्यालय खोलेगी और सोमवार को पणजी के आजाद मैदान में रैली भी आयोजित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP leaders ready for alliance with Congress in Goa due to 'respectable' seat sharing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे