मुंबई: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। राज्य के डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर लिखा, कल मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया है, जिसमें पॉजिटिव पाया गया हूं।
उन्होने आगे लिखा, मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और मैं डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं। आप सभी के आशीर्वाद से मैं जल्द ही कोरोना को हराकर आपकी सेवा में वापस आ सकूंगा। मेरे संपर्क में आने वाला कोई भी व्यक्ति सावधान हो जाए और लक्षण दिखने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं।
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि इस समय महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार शिवसेना में उठी बगावत के कारण संकट का सामना कर रही है।