राकांपा ने धुले से नामांकन दाखिल करने के लिए मालेगांव नेता को किया निष्कासित

By भाषा | Published: April 18, 2019 01:55 AM2019-04-18T01:55:52+5:302019-04-18T01:55:52+5:30

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मालेगांव के पार्षद नबी अहमद अहमदुल्लाह को धुले लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निष्कासित कर दिया है।

ncp expels malegaon leader to file nomination from dhule | राकांपा ने धुले से नामांकन दाखिल करने के लिए मालेगांव नेता को किया निष्कासित

राकांपा ने धुले से नामांकन दाखिल करने के लिए मालेगांव नेता को किया निष्कासित

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मालेगांव के पार्षद नबी अहमद अहमदुल्लाह को धुले लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निष्कासित कर दिया है। धुले से राकांपा की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।

राकांपा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अनुशासनात्मक आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। कांग्रेस ने उत्तर महाराष्ट्र की धुले सीट से कुणाल पाटिल को खड़ा किया है। अहमदुल्लाह वंचित बहुजन अगाड़ी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं ।वीबीए की कमान भारिप बहुजन महासंघ नेता प्रकाश आम्बेडकर और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं ।

मालेगांव धुले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है। धुले सीट पर 29 अप्रैल को चौथे और महाराष्ट्र के अंतिम चरण में मतदान होगा। भाषा नरेश नरेश उमा उमा

Web Title: ncp expels malegaon leader to file nomination from dhule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे