14 साल बाद करिकुलम दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगा एनसीईआरटी, हो सकते हैं अहम बदलाव

By स्वाति सिंह | Published: May 18, 2019 08:59 AM2019-05-18T08:59:48+5:302019-05-18T08:59:48+5:30

साल 1975, 1988, 2000 और 2005 में जारी किए गए बीते चार एनसीएफ में शिक्षकों से ध्यान हटाकर छात्रों पर केंद्रित किया गया, जिससे बच्चे 'बिना किसी बोझ के साथ सीखने' को सुनिश्चित किया जा सके।

NCERT will review curriculum guidelines after 14 years, significant changes | 14 साल बाद करिकुलम दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगा एनसीईआरटी, हो सकते हैं अहम बदलाव

14 साल बाद करिकुलम दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगा एनसीईआरटी, हो सकते हैं अहम बदलाव

Highlightsएनसीईआरटी नई ज़रूरतों के मद्देनजर कुछ बदलाव कर सकता है।इस कदम को स्कूली शिक्षा में सुधारों की दिशा में बड़ा बताया जा रहा है।

एनसीईआरटी 14 साल बाद अब करिकुलम दिशानिर्देशों की समीक्षा की करेगा। इस कदम को स्कूली शिक्षा में सुधारों की दिशा में बड़ा बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक एनसीईआरटी नई ज़रूरतों के मद्देनजर कुछ बदलाव कर सकता है

एनसीईआरटी के निदेशक ऋषिकेश सेनापति ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि पिछले नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) की समीक्षा के शुरुआती काम शुरू हो चुके है। इसके लिए कमिटी भी जल्द बनाई जाएगी। एनसीएफ दरअसल, देश में टीचिंग प्रैक्टिस पर दिशा-निर्देश देता है। साथ ही स्कूल सिलेबस को बनाने और पाठ्यपुस्तकों के लेखन को रूपरेखा भी प्रदान करता है। 

साल 1975, 1988, 2000 और 2005 में जारी किए गए बीते चार एनसीएफ में शिक्षकों से ध्यान हटाकर छात्रों पर केंद्रित किया गया, जिससे बच्चों के 'बिना किसी बोझ के सीखने' को सुनिश्चित किया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक एनसीईआरटी निदेशक बताया कि 'हमने पाठ्यपुस्तकों के सुव्यवस्थीकरण पर जो काम किया है वही 2005 एनसीएफ की समीक्षा का आधार बनेगा। 

Web Title: NCERT will review curriculum guidelines after 14 years, significant changes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे