आर्यन मामले में अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की टीम अगले सप्ताह मुंबई लौटेगी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:22 IST2021-11-06T20:22:09+5:302021-11-06T20:22:09+5:30

NCB team probing allegations against officials in Aryan case will return to Mumbai next week | आर्यन मामले में अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की टीम अगले सप्ताह मुंबई लौटेगी

आर्यन मामले में अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की टीम अगले सप्ताह मुंबई लौटेगी

मुंबई, छह नवंबर क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों के खिलाफ वसूली के प्रयासों के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसईटी) सोमवार को मुंबई लौटेगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल और अन्य द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसईटी का गठन किया गया था।

यह टीम सैल का बयान दर्ज करने में विफल रहने के बाद दीपावली से पहले मुंबई से चली गई थी।

सैल ने एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सहित एजेंसी के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए धन वसूली का प्रयास किया गया था।

एनसीबी ने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में गत दो अक्टूबर को आर्यन (23) को गिरफ्तार किया था जिसे हाल में जमानत मिल गई थी।

अधिकारी ने कहा कि एसईटी सोमवार को मुंबई लौटेगी और जांच शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह हर उस व्यक्ति के बयान दर्ज करेगी जिनका नाम सैल ने अपने हलफनामे में लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम सैल का बयान दर्ज करना चाहते हैं क्योंकि वह एक महत्वपूर्ण गवाह है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी का बयान भी दर्ज किया जाएगा, अधिकारी ने कहा कि मामले से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी।

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद ददलानी से कथित तौर पर धन वसूली के संबंध में कुछ व्यक्तियों ने संपर्क किया था।

एसईटी 27 से 30 अक्टूबर तक शहर में रही और वानखेड़े समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए लेकिन सैल से इसका संपर्क नहीं हो सका।

इसने मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी थी जो वसूली के प्रयास के आरोप की अलग जांच कर रही है और जिसने सैल का बयान दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB team probing allegations against officials in Aryan case will return to Mumbai next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे