कोरोना वायरस का प्रकोपः ‘किताबों के साथ घर पर रहें’, NBT की पहल, नि:शुल्क डाउनलोड कर पढ़िए गांधी, प्रेमचंद और टेगौर को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2020 03:43 PM2020-03-26T15:43:31+5:302020-03-26T15:43:31+5:30

एनबीटी एचआरडी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मलयालम, ओड़िया, मराठी, कोकबोरोक, मिजो, बोडो, नेपाली, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू और संस्कृत भाषाओं में किताबें उपलब्ध कराई हैं।

NBT offers free download of books to encourage reading during coronavirus lockdown | कोरोना वायरस का प्रकोपः ‘किताबों के साथ घर पर रहें’, NBT की पहल, नि:शुल्क डाउनलोड कर पढ़िए गांधी, प्रेमचंद और टेगौर को

अधिकारी ने बताया, ‘‘टैगोर, प्रेमचंद की किताबें और महात्मा गांधी पर आधारित किताबें उपलब्ध हैं। (file photo)

Highlightsराष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) अपनी चुनिंदा और लोकप्रिय किताबों को मुफ्त में डाउनलोड कराने की सुविधा मुहैया करा रहा है।एनबीटी की वेबसाइट पर 100 से अधिक ऐसी किताबें उपलब्ध कराई गई हैं जिन्हें नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) अपनी चुनिंदा और लोकप्रिय किताबों को मुफ्त में डाउनलोड कराने की सुविधा मुहैया करा रहा है।

‘किताबों के साथ घर पर रहें’ पहल के तहत एनबीटी की वेबसाइट पर 100 से अधिक ऐसी किताबें उपलब्ध कराई गई हैं जिन्हें नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। एनबीटी एचआरडी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मलयालम, ओड़िया, मराठी, कोकबोरोक, मिजो, बोडो, नेपाली, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू और संस्कृत भाषाओं में किताबें उपलब्ध कराई हैं।

इनमें उपन्यास, जीवनी, विज्ञान एवं अध्यापन संबंधी किताबें शामिल हैं।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘टैगोर, प्रेमचंद की किताबें और महात्मा गांधी पर आधारित किताबें उपलब्ध हैं। यानी परिवार में सभी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इस सूची में अभी और किताबें शामिल की जाएंगी।’’

एनबीटी की वेबसाइट से ‘हॉलीडेज हेव कम’, ‘एनिमल्स यू कान्ट फोरगेट’, ‘नाइन लिटिल बर्ड्स’, ‘द पजल’, ‘गांधी तत्व शतकम्’, ‘विमेन साइंटिस्ट्स इन इंडिया’, ‘गांधी: वारियर ऑफ नॉन वायलेंस’ समेत कई किताबें डाउनलोड की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि भारत में 649 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 13 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

Web Title: NBT offers free download of books to encourage reading during coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे