मुंबई, 21 जुलाई दक्षिण भारत की अभिनेत्री नयनतारा अभिनेता शाहरुख खान के साथ हिंदी सिनेमा जगत में कदम रख रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली करेंगे।
अभिनेत्री (36) इससे पहले तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में नजर आई हैं। वह ‘चंद्रमुखी’, ‘गजनी’, ‘श्री राम राज्यम’, ‘ पुथिया नियमम’ के लिए जानी जाती हैं।
इस जानकारी से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘‘वह शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम कर रही हैं, जिसका निर्देशन एटली करेंगे। शाहरूख खान इसमें दोहरी भूमिका में होंगे। अभी फिल्म में नयनतारा की भूमिका के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’’
बुधवार को ऑनलाइन प्रसारणकर्ता डिज़्नी+हॉटस्टार ने बताया कि नयनतारा की तमिल फिल्म ‘नेट्रीकन’ इस मंच पर रिलीज होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।