छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने तीन मशीन और एक वाहन में लगाई आग

By भाषा | Updated: December 9, 2021 13:12 IST2021-12-09T13:12:56+5:302021-12-09T13:12:56+5:30

Naxalites set fire to three machines and a vehicle in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने तीन मशीन और एक वाहन में लगाई आग

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने तीन मशीन और एक वाहन में लगाई आग

गरियाबंद, नौ दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगीं तीन मशीन और एक वाहन में आग लगा दी है।

गरियाबंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के अमलीपदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपलखुंटा गांव के पास बुधवार शाम करीब छह बजे नक्सलियों ने सिंचाई विभाग के एनीकट (खेतों में जलापूर्ति के लिए नदी पर बनाया गया छोटा बांध) निर्माण स्थल पर तीन मशीन और एक वाहन में आग लगा दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीपलखुंटा गांव के करीब नदी में एनीकट का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार शाम करीब पांच हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और वहां रखे एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और दो मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल ओडिशा सीमा से लगे जंगल के भीतर है। घटना के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नक्सली प्रति वर्ष दो से आठ दिसंबर के मध्य पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली गतिविधियों को देखते हुए ठेकेदार से काम रोकने के लिए कहा गया था।

छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्य ओडिशा के कालाहांडी और नुआपाड़ा जिलों में प्रवेश करने के लिए नक्सली अक्सर अमलीपदार क्षेत्र के घने जंगल से गुजरते हैं। क्षेत्र में लंबे समय के बाद नक्सलियों ने किसी घटना को अंजाम दिया है। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने इस वर्ष जुलाई माह में पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites set fire to three machines and a vehicle in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे