महाराष्ट्र: मंत्री बने रहेंगे नवाब मलिक, एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 18, 2022 09:26 AM2022-03-18T09:26:11+5:302022-03-18T09:27:27+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल का नवाब मलिक को लेकर कहना है कि वो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने रहेंगे।

Nawab Malik continue to be a Minister says NCP leader Jayant Patil | महाराष्ट्र: मंत्री बने रहेंगे नवाब मलिक, एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कही ये बात

महाराष्ट्र: मंत्री बने रहेंगे नवाब मलिक, एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कही ये बात

Highlightsमुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं नवाब मलिक।राकांपा नेता जयंत पाटिल ने बताया कि मलिक मंत्री बने रहेंगे।दाउद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट से संबंधित लोगों से जमीन खरीदने के आरोप में जेल में हैं मलिक।

मुंबई:नवाब मलिक दाउद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट से संबंधित लोगों से जमीन खरीदने के आरोप में मुंबई की आर्थर रोड जेल में मलिक बंद हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल ने बताया कि मलिक मंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उनका इस्तीफा नहीं ले रहे हैं। चूंकि उन्हें गिरफ्तार किया गया है, इसलिए वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम नहीं है, इसलिए उसकी जिम्मेदारियां अस्थायी रूप से अलग-अलग लोगों को दी जाएंगी।

मालूम हो, महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता मलिक को ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मंत्री को पहले ईडी की हिरासत में भेजा गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

बता दें कि बीते मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मलिक की अंतरिम रिहाई का निर्देश देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने हैबियस कॉर्पस याचिका में अंतरिम आवेदन खारिज किया था। कोर्ट ने हैबियस कॉर्पस याचिका में अंतरिम आवेदन खारिज किया था। इससे पहले नवाब मलिक की यह दलील मुंबई की पीएमएलए कोर्ट भी ठुकराई जा चुकी थी कि कि राजनीतिक कारणों से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Nawab Malik continue to be a Minister says NCP leader Jayant Patil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे